- क्रिकेट संघ लखनऊ का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ. क्रिकेट से लखनऊ के तत्वाधान में 16वीं और 17वीं बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन बीबीडी स्टेडियम के सभागार में आयोजित किया गया.
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि नवनीत सहगल, विराज सागर खेल निदेशक उत्तर प्रदेश आर पी सिंह द्वारा किया गया। पूर्व रणजी क्रिकेटर यूसुफ अली, मजहर आली, आलोक पूरी, भूपेंद्र सिंह एवं महिला खिलाड़ी पूनम चौधरी को भी ₹31000 और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया .

16 वी बाबू बनारसी दास ए डिविजन क्रिकेट लीग की विजेता अखिल इंफ्रा क्लब एवं उपविजेता आर ई पी एल कृसेडर्स क्लब बी डिवीजन प्रतियोगिता की विजेता कूह स्पोर्ट्स क्लब उपविजेता इंडियन इलेवन क्रिकेट क्लब सी डिवीजन की विजेता सेंट्रल क्लब उपविजेता यूथ क्लब डी डिवीजन की विजेता लाइफ केयर क्लब उपविजेता लखनऊ रिक्रिएशन क्लब को सम्मानित किया गया.
जबकि 17 वी बीबीडी लीग विजेता टीम अखिल इंफ्रा उपविजेता साउंड इमेजेस बी डिवीजन विजेता यूपी टिंबर उपविजेता यूथ क्लब की टीमों को सम्मानित किया गया.
इंडियन इलेवन टीम की ओर से शोएब कमाल ने मुख्य अतिथि से ट्रॉफी प्राप्त की इस अवसर पर क्लब के सभी खिलाड़ी मौजूद रहे समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन पर क्रिकेट संघ लखनऊ के सचिव के एम् खान ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को बधाई दी.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
