Saturday - 13 January 2024 - 4:50 PM

Covid Omicron XBB वेरिएंट है जानलेवा, एक मैसेज हो रहा वायरल

जुबिली न्यूज डेस्क

चीन और दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते केसों के बीच कोविड के नए वैरिएंट्स पर लगातार नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं. इनके खतरनाक और जानलेवा होने की बात कही जा रही है. कोरोना के एक वैरिएंट Covid Omicron XBB को लेकर भी ऐसे ही तमाम दावे किए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि यह वैरिएंट जानलेवा है और यह आसानी से डिटेक्‍ट भी नहीं हो पा रहा, क्‍योंकि इसके लक्षणों में न कफ आ रहा है और न ही मरीज को बुखार हो रहा है. तो क्‍या कोरोना का यह नया वैरिएंट सही में जानलेवा है और उसको लेकर सामने आ रही ये जानकारियां सही हैं, इस बारे में सभी जानना चाह रहे हैं.

व्‍हाट्सऐप पर एक मैसेज हो रहा वायरल 

दरअसल, कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन एक्‍सबीबी को लेकर व्‍हाट्सऐप पर एक मैसेज वायरल हो रहा है. इसमें कहा जा रहा है कि सभी को मास्‍क पहनने की सलाह दी जाती है, क्‍योंकि कोरोना का नया वैरिएंट Covid Omicron XBB एक‍दम अलग और जानलेवा है, क्‍योंकि यह आसानी से डिटेक्‍ट भी नहीं हो पा रहा है.

डेल्‍टा वैरिएंट से पांच गुना अधिक विषैला

मैसेज में आगे कहा जा रहा है कि Covid Omicron XBB Variant के लक्षणों में न तो बुखार आ रहा है, न ही कफ. सिर्फ लक्षणों में न के बराबर दिख रहा है तो जोड़ो का दर्द, सिर दर्द, गर्दन दर्द, ऊपरी पीठ दर्द और निमोनिया. इसमें कहा गया है कि Covid Omicron XBB वैरिएंट कोरोना के डेल्‍टा वैरिएंट से पांच गुना अधिक विषैला और अधिक जानें लेने वाला है. यह मरीज की कंडीशन को बेहद गंभीर बनाने में कम समय लेता है और कई बार इसमें कोई खास लक्षण भी नहीं दिखते.

ये भी पढ़ें-‘One District, One Sports’ : UP के 64 जलों में खेल प्रशिक्षक नियुक्त हुए,शेष बचे पर ये है अपडेट

व्हाट्सएप ग्रुपों में प्रसारित हो रहा मैसेज

इसके अलावा भी इस मैसेज में अन्‍य कई जानकारियां दावे सहित दी जा रही हैं. ऐसे में भारत सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तरफ से इस पर संज्ञान लिया गया है. मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि यह संदेश #COVID19 के XBB वैरिएंट के संबंध में कुछ व्हाट्सएप ग्रुपों में प्रसारित हो रहा है. यह संदेश नकली और भ्रामक है.

ये भी पढ़ें-शोएब मलिक के साथ नाम जुड़ने पर पाक अभिनेत्री ने बताई सच्चाई, जानें क्या

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com