स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस से पूरी दुनिया लड़ रही है। चीन से फैले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में 13 हजार लोगों को मौत की नींद सुला दी है। आलम तो यह है कि इससे बचने के लिए लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है। इस महामारी से दुनिया का कोई देश नहीं बच सका है। चीन के बाद इटली और ईरान सबसे ज्यादा इसकी मार झेल रहे हैं।
अब भी विश्व के तीन लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में है। फिलहाल अभी तक इस वायरस का तोड़ नहीं खोजा जा सका है। हालांकि इसकी वैक्सीन बनाने के लिए दुनिया के कई देश लगे हुए लेकिन अभी तक किसी को कामयाबी नहीं मिली है।
बस केवल सोशल डिस्टेंसिग यानी एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखने से ही कोरोना वायरस को काबू किया जा सकता है। उधर इस वायरस से विश्व की आर्थिक स्थिति पर भी बुरा असर पड़ रहा है। सरकार अपनी तरफ से मदद कर रही है लेकिन खरबपति लोग भी अपने तरीके से मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं।
आइए ऐसे लोगों से मिलते हैं जो कोरोना वायरस से लडऩे के लिए अपने तरीके से मदद दे रहे हैं
1 चीन में कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा तबाही मचायी है लेकिन चीनी खरबपति जैक मा ने इससे लडऩे के लिए 14 मिलियन डॉलर दिए हैं।
अलीबाबा के को-फाउंडर जैक मा ने अमेरिका को पांच लाख टेस्टिंग कीट के साथ-साथ दस लाख मास्क दिए है।
दुनिया के जाने-माने धन्ना सेठ बिल गेट्स ने इस महामारी से लडऩे के लिए 100 मिलियन डॉलर दान की है ताकि इसकी वैक्सीन तैयार की जा सके।
The first shipment of masks and coronavirus test kits to the US is taking off from Shanghai. All the best to our friends in America. 🙏 pic.twitter.com/LTn26gvlOl
— Jack Ma (@JackMa) March 16, 2020
2 उधर एपल भी इस बीमारी से लडऩे के लिए मदद दे रहा है। एपल अच्छी क्वालिटी के मास्क बांट रहा है। एपल ने इस बारे में कहा है कि कोरोना वायरस से लडऩे वाले योद्धाओं के लिए मास्क बांटने का काम कर रही है। एपल के अनुसार हम लाखों मास्क अमेरिका के स्वास्थ्य विभाग को बांट रहे हैं।
3 खरबपति माइकल ब्लूमबर्ग ने 40 मिलियन डॉलर की रकम केवल कोरोना वायरस के असर को कम करने या खत्म करने के लिए दिए है।
4 मशहूर फैशन डिजाइनर जॉर्जियो अरमानी ने इटली को कोरोना वायरस से लडऩे के लिए 1.43 मिलियन डॉलर सरकार को दिए है।