जुबिली न्यूज डेस्क
टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है। दोनों ने दिसंबर 2020 में शादी की थी, और अब करीब चार साल बाद, ये जोड़ी आधिकारिक तौर पर अलग हो गई है। इस तलाक का मामला बांद्रा की फैमिली कोर्ट में चल रहा था, जहां गुरुवार को फैसला सुनाया गया। दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लिया है।

चहल और धनश्री की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी, और बाद में दोनों ने एक-दूसरे से दोस्ती की और शादी का फैसला लिया। हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका। रिपोर्ट्स के अनुसार, चहल को धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये का एलिमनी देना है, जिसमें से उन्होंने 2.37 करोड़ पहले ही दे दिए हैं।
चहल ने एक पॉडकास्ट में बताया था कि वे धनश्री से डांस सीखना चाहते थे, इस कारण उनकी बातचीत शुरू हुई थी। दोनों ने 22 दिसंबर 2020 को गुड़गांव में शादी की थी, लेकिन जल्द ही उनके बीच दूरियां बढ़ने लगीं। कोर्ट को दिए गए बयान में बताया गया कि वे दोनों जून 2022 से अलग रह रहे थे। हालांकि, दोनों के अलग होने का कारण अभी तक सार्वजनिक नहीं हुआ है।

कुछ महीने पहले धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से चहल का सरनेम हटा दिया था, जिसके बाद तलाक की चर्चाएं तेज हो गई थीं। इसके बाद चहल ने भी अपने इंस्टाग्राम से धनश्री के साथ की सभी तस्वीरें हटा दी थीं, जिसके चलते तलाक को लेकर अफवाहें और बढ़ी थीं। इस साल 5 फरवरी को उन्होंने तलाक का केस दायर किया था।
ये भी पढ़ें-मैसेज भेज होटल में बुलाया में बुलाया, फिर 12 12 साल की लड़की के साथ…
अभी, चहल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे। उन्हें मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा था, और अब वह राजस्थान रॉयल्स से पंजाब किंग्स में शामिल हो गए हैं।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					