न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। ईदगाह में ईद की नमाज की इजाजत को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राहत देने से साफ इनकार कर दिया है। हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता की मांग को खारिज करते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार से इसकी इजाजत लीजिए, क्योंकि उसके पास ही शासन- प्रशासन है।
ये भी पढ़े: एक और हादसा : मां की मौत और बिलखते बच्चे की सिसकियां
ये भी पढ़े: मालिक के साथ शेरू भी हुआ क्वारंटाइन!

ये भी पढ़े: कांग्रेस MLA अदिति सिंह ने अपनी ही पार्टी की नीयत पर उठाये सवाल
बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से यूपी सरकार ने मस्जिद और ईदगाह में सार्वजनिक रूप से नमाज अदा करने पर रोक लगा दी है। यूपी सरकार के इस फैसले के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका डाली गई थी, जिसमें नमाज की इजाजत मांगी गई थी।
बता दें कि मुस्लिम समाज का पवित्र माह रमजान चल रहा है। आगामी 23 मई को ईद है। बीते दिनों हाईकोर्ट ने गाजीपुर में मस्जिदों में नमाज अदा करने पर लगी रोक हटा दी। हाईकोर्ट ने गाजीपुर के जिलाधिकारी के आदेश को रद्द करते हुए कहा कि अजान धार्मिक आजादी की स्वातंत्रता से जुड़ा हुआ है। जिस पर रोक नहीं लगाई जा सकती है।
ये भी पढ़े: आंध्र प्रदेश सरकार पर सवाल उठाने वाला डॉक्टर कैसे पुहंचा मेंटल अस्पताल?
ये भी पढ़े: अब फेसबुक से व्यापारी बेच सकेंगे अपना सामान
ये भी पढ़े: बस वाली राजनीति में मायावती की एंट्री
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
