रणबीर कपूर
रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा काफी समय से सुर्खियों में है। फिल्म काफी समय से विवादों में चल रही है। इस फिल्म पर गंभीर आरोप भी लगाए गए है। जिस आरेप के चलते इसे रिलीज होने से रोक दिया गया था। अब दिल्ली हाई कोर्ट ने रणबीर कपूर और वाणी कपूर स्टारर फिल्म ‘शमशेरा’ को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की इजाजत दे दी है। लेकिन इसके बदले में यशराज फिल्म्स को रजिस्ट्री के साथ 1 करोड़ रुपये जमा करने को कहा है । बता दें कि बिक्रमजीत सिंह भुल्लर ने अपने केस में फिल्म मेकर्स पर कॉपीराइट का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था।

इस मामले में फंसी थी फिल्म
एक रिपोर्ट के मुताबिक बिक्रमजीत सिंह भुल्लर ने मेकर्स पर आरोप लगाया था कि ये फिल्म उनकी साहित्यिक रचना ‘कबू ना छेड़ें खेत’ की कॉपी है। बिक्रमजीत सिंह ने इस मामले में मेकर्स को कोर्ट में घसीटा था जिसके बाद जस्टिस ज्योति सिंह ने यह आदेश सुनाया है।
इस वजह से OTT से हटा ली जाएगी फिल्म
फिल्म हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दी गई है, लेकिन कोर्ट ने आदेश दिया कि मेकर्स को फिल्म को रिलीज करने से पहले रजिस्ट्री के साथ 1 करोड़ रुपये जमा करने पड़ेंगे। जस्टिस ज्योति सिंह ने कहा कि अगर मेकर्स 22 अगस्त तक जुर्माना नहीं जमा करते हैं, तो ऐसे में 23 अगस्त को फिल्म ओटीटी से हटा दी जाएगी।
ये भी पढ़ें-कंगना की Emergency में हुई इस दिग्गज एक्ट्रेस की एंट्री, इस किरदार में आएंगी नजर
फिल्म को रिलीज करना ही उचित
जस्टिस ज्योति सिंह ने कहा कि फिल्म पिछले महीने थिएटर्स में रिलीज हुई थी और 19 अगस्त को ओटीटी पर आने वाली थी। ऐसे में दोनों पार्टियों के बीच इक्विटी बैलेंस करने के लिए फिल्म को रिलीज करना ही उचित होगा। बता दें कि फिल्म की कहानी उस दौर में लिखी गई है जब भारत अंग्रेजों का गुलाम था। फिल्म में रणबीर कपूर ने डबल रोल प्ले किया है।
ये भी पढ़ें-किसे बनाएगी UP में BJP अपने टारगेट 80 का ट्रंप कार्ड
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
