न्यूज़ डेस्क
रूस के सेंट पीटसवर्ग में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां एक वाइल्ड पार्टी के दौरान एक कपल संबन्ध बना रहे थे। इस बीच वो बिल्डिंग के 9वीं मंजिल से गिर गये। हादसे में महिला के पहले गिरने की वजह से मौत हो गई जबकि पुरुष साथी का महिला के ऊपर गिरने से बच गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। जांच में पुलिस को पता चला है कि घटना के वक्त दोनों खिड़की के किनारे पर संबंध बना रहे थे। इस दौरान महिला के ऊपर गिरने की वजह से 29 साल के पुरुष की जान बच गई। जबकि महिला की मौत हो गई।
खबरों के मुताबिक, वहीँ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फ्लैट से सबसे पहले टीवी जमीन पर आ गिरा। इसके बाद कपल नीचे गिरे। पड़ोसियों ने कहा है कि ये लोग वाइल्ड पार्टी कर रहे थे। हादसे के बाद महिला की मौत मौके पर ही हो गई।
हालांकि पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। घटना के वक्त फ्लैट मेंदो और भी पुरुष मौजूद थे, लेकिन उन्हें जिम्मेदार नहीं माना जा रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

