जुबिली न्यूज डेस्क
देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को देश भर में कोरोना संक्रमण के जहां 4,12,262 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं पिछले 24 घंटों में 3,980 लोगों की कोरेाना संक्रमण से मौत हो गई।
वर्तमान में भारत में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 35,66,398 हैं। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये जानकारी दी। फिलहाल एक दिन में कोरोना संक्रमण से रिकॉर्ड 3982 लोगों की मौत के बाद इससे जान गंवाने वालों की संख्या 2,30,010 से अधिक हो गई है।

बीते 24 घंटों में 3,29,113 लोग अस्पताल से ठीक हो कर अपने घर लौटे हैं। अब तक देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 2,10,77,410 हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें : आरएलडी प्रमुख चौधरी अजित सिंह का कोरोना संक्रमण से निधन
यह भी पढ़ें : दक्षिण में नये लीडर स्टालिन शुक्रवार को लेंगे CM पद की शपथ
यह भी पढ़ें : …तो फिर रद्द हो सकते हैं ओलंपिक गेम्स
कोरोना की दूसरी लहर ने देश में कहर बरपा रही है। बीते दो-तीन दिनों की कमी के बाद एक बार फिर से कोरोना के नए मामलों में बड़ी उछाल देखने को मिली है।
मई में किस तरह कोरोना विकराल होता जा रहा है, इन आंकड़ों से समझिए।
5 मई 2021 : 412,618 नए केस और 3,982 मौतें
4 मई 2021: 382,691 नए केस और 3,786 मौतें
3 मई 2021: 355,828 नए केस और 3,438 मौतें
2 मई 2021: 370,059 नए केस और 3,422 मौतें
1 मई 2021: 392,562 नए केस और 3,688 मौतें

देश के 10 राज्यों में कोरोना संक्रमण के करीब 71 प्रतिशत नए मामले
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान करीब 71 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों से आए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी थी।
नए मामलों में 70.91 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और राजस्थान से सामने आए हैं।
इस दौरान महाराष्ट्र से सर्वाधिक 51,880 नए मामले सामने आए, जबकि कर्नाटक में 44,631 और केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 37,190 नए मामलों की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़ें : भारतीय मालवाहक पोत के 14 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, चीफ इंजीनियर की मौत
यह भी पढ़ें : प्राइवेट लैब से पॉजिटिव रिपोर्ट लेकर ड्यूटी से गायब डॉक्टरों की आयी शामत
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हर तरह मौत है, हर तरफ तबाही है
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					