- कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46,433
- 24 घंटे में 3900 नए पॉजिटिव मामले
न्यूज़ डेस्क
कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46,433 पहुंच गई है। इनमें 32,138 एक्टिव मामले हैं। वहीं, इस महामारी से अब तक 1568 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि 12,726 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। देश में 24 घंटे में 3900 नए पॉजिटिव मामले सामने आये और 195 लोगों की मौत हुई है।
महाराष्ट्र में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। यहां बीते 24 घंटे में 771 मरीजों की रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। जबकि कोरोना वायरस की वजह से 35 लोगों की जान जा चुकी है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कहर मुंबई में देखने को मिल रहा है। यहां बीते 24 घंटे में 510 मामले सामने आये साथ ही 18 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14,541 हो गई है। साथ ही अबतक 583 लोग कोरोना वायरस की चेपट में आकर मर चुके हैं।
राहुल करेंगे अभिजीत बनर्जी से बात
कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर राहुल गांधी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर लगातार हमलावर रूप अपनाए हुए हैं और सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं।राहुल मंगलवार यानी आज आर्थिक नुकसान को लेकर नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी से बातचीत करेंगे।
मालदीव्स में फंसे लोगों को वापस लाने की तैयारी
कोरोना जैसी महामारी और लॉकडाउन के बीच सरकार ने मालदीव में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने का फैसला किया है। इसके लिए जलाश्व समेत नौसेना के तीन जहाज मंगलवार सुबह रवाना कर दिए गए हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

