प्रमुख संवाददाता
यूपी की राजधानी में कोरोना के 17 और मामले सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 202 हो गई है। कोरोना के नए मामलों में 7 पाण्डेयगंज और एक सदर इलाके में मिला है।
इसके अलावा 9 मरीजों को ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती अरबी-फारसी यूनिवर्सिटी में क्वारंटीन किया गया है। लखनऊ में 202 के आंकड़े को छूने के साथ ही उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1621 हो गई है।
उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर है। इनमें लखनऊ और आगरा का नाम शीर्ष पर है। मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, फिरोजाबाद, कानपुर, बुलंदशहर, अमरोहा, रायबरेली, बिजनौर और बस्ती में कोरोना ने तमाम लोगों को अस्पताल में पहुंचा दिया है। उत्तर प्रदेश में कोरोना ने आगरा जिले से दस्तक दी थी।धीरे-धीरे इसने सूबे के 57 जिलों तक अपनी पहुँच बना ली।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

