न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में कोरोना वायरस संक्रमण के एक साथ 95 मामलें सामने आने के बाद हडकंप मच गया। जिन 95 लोगों में कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं वो सभी श्रमिक बताये जा रहे हैं. एक दिन इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों के मिलने से प्रशासन में खलबली मच गई। इससे यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5220 पहुंच गया। जबकि 127 लोगों की मौत हो चुकी है।
पिछले 24 घंटे में प्रदेश भर में 294 मामलें सामने आए। इन मामलों में अधिकांश प्रवासी श्रमिक बताये जा रहे हैं। बुधवार को आये मामलों में संतकबीरनगर में छह, गोरखपुर में छह, पीलीभीत में चार, बागपत में एक, सहारनपुर में एक, हरदोई में एक नया मामला सामने आया है। जबकि लखनऊ में एक संक्रमित सहित पूरे प्रदेश में तीन अन्य की मौत हो गई। इसमें मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 127 हो गया।

ये भी पढ़े : तस्वीरों में देखें अफांन तूफान की तबाही
ये भी पढ़े : देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 1,12,359
ये भी पढ़े : कोरोना ने दिया इलेक्ट्रॉनिक बाजार को झटका
आगरा में आंकड़ा पहुंचा 831
बुधवार को आगरा में आठ और कोरोना के नए मामलें सामने आये। इससे जिले में मरीजों की संख्या 831 हो गई है। राहत की बात है कि इनमें 80 फीसदी मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। बुधवार को 20 और मरीज डिस्चार्ज होने से स्वस्थ्य होने वालों की संख्या 660 हो गई। आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया 143 संक्रमितों का उपचार चल रहा है। 23 हॉटस्पॉट में कोई नया मरीज नहीं मिलने के बाद अब इन्हें बंद कर दिया है। फिलहाल जिले में 19 हॉटस्पॉट एक्टिव हैं।
बस्ती में कोरोना विस्फोट
इससे पहले मंगलवार रिकॉर्ड 323 मरीज सामने आए थे। इसमें सबसे ज्यादा बस्ती में मिले थे. यहां एक दिन में 50 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।इसके अलावा नोएडा में 31 और अलीगढ़ में 21 मरीज मिले थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
