Thursday - 11 January 2024 - 6:04 PM

लॉकडाउन के बीच इस बार की ईद खास, पीएम और राष्ट्रपति ने दी बधाई

न्यूज़ डेस्क

देश आज ईद मना रहा है। ऐसा पहली बार होगा जब शायद सभी बाजार पूरी तरह से बंद है। यानी की देश में लॉकडाउन के कारण कई तरहों की बंदिशे लगी हुई है। दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि ईद का चांद दिख गया है और पूरे देश में 25 मई को ईद-उल-फित्र मनाई जा रही है। हालांकि, केरल और जम्मू-कश्मीर में शनिवार को ही ईद मनाई गई।

जाहिर है कि ईद या ईद-उल-फित्र के साथ इस्लामिक कैलेंडर के शव्वाल महीने की शुरुआत होती है। जोकि इस्लामिक कैलेंडर का दसवां महीना होता है। यही एक दिन ऐसा होता है जिस दिन रोज़ा नहीं रखा जाता। ईद के चांद का दीदार होने के बाद यानी शव्वाल का महीना शुरू होने के साथ ईद मनाई जाती है। शायद इसलिए दुनियाभर में इसकी तारीख अलग-अलग होती है।

ये भी पढ़े : डंके की चोट पर : हामिद को इस बार भी ईदी मिली है मगर…

ये भी पढ़े : कसौटी पर है संघ का योगदान

इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी देश वासियों को सोमवार को ईद की बधाई दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘ईद मुबारक, आप सभी को ईद उल फितर की बधाई। ये खास पर्व हम सभी के जीवन में भाईचारा और शांति लाए। हर कोई स्वस्थ रहे और खुश रहे।

इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी देशवासियों को ईद की बधाई दी। साथ ही राष्ट्रपति ने इस बार ईद मनाते वक्त कोरोना संकट को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ज़रूर करें।

यही नहीं राहुल गांधी, बसपा प्रमुख मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित कई अन्य नेताओं ने देशवासियों को ईद की बधाई दी।

गौरतलब है कि सऊदी अरब, यूएई सहित कई खाड़ी देशों में 30 रोज़े पूरे होने के बाद चांद देखकर 24 मई को ईद मनाई गई।जबकि भारत में 24 मई को ईद का चांद दिखाई दिया, जिसके बाद 25 मई को ईद का त्योहार मनाया जा रहा है।

ये भी पढ़े : ईद में ‘लॉक’ तो खुले लेकिन बिजनेस डाउन

ये भी पढ़े : BJP दफ्तर में सोशल डिस्टेंसिंग बनी मजाक

इस बार की ईद खास है, क्योंकि ये कई तरह की चुनौतियां लेकर सामने आई हैं जिसका हर कोई पालन कर रहा है। लॉकडाउन की वजह से मस्जिदें बंद हैं, ऐसे में हर कोई घर पर ही ईद की नमाज़ पढ़ रहा है। इसी वजह से लोग दूर से ही ईद की बधाई दे रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com