न्यूज डेस्क
कोरोना महामारी ने अमेरिका जैसे देश में बुरी तरह से तबाही मचा रखी है। यहां आए दिन कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। अमेरिका में कोरोना से अब तक करीब 60 हजार मौतें हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका में 2207 मौतें हुई हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों में यहां हो रही मौतों के आंकड़ों में कुछ गिरावट देखी गई थी। लेकिन एक बार फिर इन आंकड़ों में उछाल देखने को मिली है।
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए आंकडों के अनुसार, अभी तक अमेरिका में 10 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, ये आंकडे किसी भी देश में आए आंकड़ों से सबसे अधिक हैं। यहां कुल 10 लाख 12 हजार 399 लोग अभी तक कोरोना वायरस की चपेट में हैं, जबकि 58 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।
जाहिर है कि अबतक अमेरिका में 58 लाख से ज्यादा लोगों का कोरोना वायरस का टेस्ट हो चुका है. हालांकि पिछले रविवार और सोमवार को यहां मौत के आंकड़ों में गिरावट दर्ज की गई थी। उस समय यह आंकड़ा गिरकर 1000 और 1200 के आसपास आ गया था। इससे लोगों में उम्मीद जगी थी कि अमेरिका में मौतों की रफ्तार धीमी हो रही है। लेकिन अब एक बार फिर इन आकडों ने एक बड़ा उछाल मार दी है।
बीते दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से 70 हजार तक मौतें हो सकती हैं। जबकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि जिस रफ्तार से अमेरिका में मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है और अभी इस महामारी का कोई इलाज नहीं आ रहा है, ऐसे में इस आंकड़े को रोकना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।
वहीं अगर बात करे पूरी दुनिया कि तो अबतक कोरोना वायरस की चपेट में 31 लाख से अधिक लोग आ चुके हैं। जबकि 2 लाख 17 हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

