जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आये दिन यहां कोरोना से संक्रमित लोगों के मामलें नए-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। इस बीच आईएमए ने एक बात का खुलासा किया है जिसको जानकर आपके होश उड़ सकते हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) का कहना है कि भारत में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो गया है और हालात खराब हो गए हैं।
आईएमए हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया के चेयरपर्सन डॉ. वी. के. मोंगा ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है, जोकि बेहद खतरनाक स्थिति है। भारत में हर दिन 30 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। यह वास्तव में देश के लिए बहुत खराब स्थिति है। अब यह ग्रामीण इलाकों में फैल रहा है, जोकि देश के लिए बुरा संकेत है। यह कम्युनिटी स्प्रेड दिख रहा है।
ऐसे में जब एक तरफ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार यह कह रहा है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू नहीं हुआ है, डॉ. मोंगा का यह बयान बेहद अहम माना जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के इस दावे को कई हेल्थ एक्सपर्ट भी चैलेंज कर चुके हैं। साथ ही कोरोना वायरस के मरीजों के मामले में भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है।

अमेरिका और ब्राजील के बाद कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज भारत में हैं। शनिवार तक ये आंकड़े 10 लाख 38 हजार 716 लोग कोरोना तक पहुंच गये हैं, जिनमें से 26 हजार 273 लोग दम तोड़ चुके हैं। इनमें से 6 लाख 53 हजार 751 लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं, जिनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
ये भी पढ़े : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत
ये भी पढ़े : लखनऊ का ये वाटर पार्क कोविड केयर सेंटर में हुआ तब्दील
इस मामलें में डॉ. मोंगा ने आगे कहा कि कोरोना वायरस अब गांवों और कस्बों में फैलना शुरू हो गया है, जिसकी वजह से हालात को नियंत्रित करना बेहद मुश्किल हो गया है। फ़िलहाल दिल्ली में तो हमने इसको कंट्रोल कर लिया, लेकिन महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, गोवा और मध्य प्रदेश के दूरवर्ती इलाकों का क्या होगा?
उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना वायरस ऐसी बीमारी है, जो काफी तेजी से फैल रही है। इससे निपटने के लिए राज्य सरकारों को पूरी सावधानी बरतनी होगी। इसके साथ ही इससे निपटने के लिए केंद्र सरकार को राज्य सरकार की मदद भी करनी होगी।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					