न्यूज डेस्क
अमेरिका में कोरोना वायरस का संक्रमण जैसे-जैसे बढ़ रहा है वैसे वैसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें भी बढती जा रही है। ऐसे में ट्रंप ने भारत से बीते दिनों मदद मांगी थी। इस दौरान उन्होंने एक दवाई की सप्लाई फिर शुरू करने को कहा था, लेकिन अब दो दिन के बाद ट्रंप ने भारत को बड़ी चेतावनी दी है।
डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, ‘रविवार की सुबह मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी, मैंने उनसे कहा था कि अगर आप हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की सप्लाई को शुरू करते हैं, तो काफी अच्छा होगा। लेकिन अगर वो ऐसा नहीं करते तो कुछ नहीं होता, तो उसका करारा जवाब दिया जाता। आखिर कड़ा जवाब क्यों नहीं दिया जाएगा?’
We will beat this virus together. pic.twitter.com/guj8C1FCwf
— The White House (@WhiteHouse) April 6, 2020
गौरतलब है कि भारत की और से इस दवा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह दवा मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल की जाती है।कोरोना वायरस से लड़ने के लिए इसका रोगियों पर इस्तेमाल किया जाता है जिससे आपका इम्यून सिस्टम मजबूत हो सके। यह रोक सरकार ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण स्थितियों को देखते हुए लगाई है, ताकि देश में जरूरी दवाओं की कमी नहीं हो।
क्या है हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन
मलेरिया की दवा कुनैन अपने कड़वे स्वाद के लिए विख्यात है। और अब कुनाइन ट्रंप और मोदी के सुपर संबंधों का स्वाद खराब कर रहा है।
जब से यू एस एफ डी ए ने हाइड्रो ऑक्सी क्लोरोक्वीन (कुनेन) को COVID 19 से लडने के लिए सबसे प्रभावी ड्रग घोषित किया है, तब से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिका को कोराना वायरस के कहर से बचने के लिए क्लोरोक्वीन की तलाश में लग गए। क्लोरोक्वीन मलेरिया की सबसे प्रभावी और सस्ती दवा है। भारत मलेरिया प्रभावित देशों में प्रमुख है और क्लोरोक्वीन का प्रमुख निर्माता है।
अतः ट्रंप ने पीएम मोदी से अच्छे व्यक्तिगत संबंधों के चलते भारत से क्लोरोक्वीन भारी मात्रा में आपूर्ति की गुहार लगाई। पर भारत में इस दवा के निर्यात पर प्रतिबंध के चलते अमेरिका को आपूर्ति करने में दिक्कत आ रही है।
ट्रंप जो अपने अस्थिर स्वभाव के लिए जाने जाते है , ने भारत पर अन्य प्रतिबंध लगाने की घोषणा की धमकी दे रहे है। वैसे भारत न केवल अमेरिका बल्कि अन्य COVID प्रभावित देशों को भी क्लोरोक्वीन और पीसीएम की आपूर्ति करेगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

