Monday - 15 January 2024 - 1:42 PM

Corona Update : देश में पहली बार सामने आये इतने मामलें

  • भारत में कोरोना मामले 14 लाख पार
  • देश में 32000 से ज्यादा की हो चुकी मौत
  • देश में 24 घंटे में रिकॉर्ड 49,931 नए केस

जुबिली न्यूज़ डेस्क

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। यहां बीते दो दिनों में करीब एक लाख मरीज सामने आये हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 49 हजार 931 नए मामलें सामने आये हैं। जबकि 703 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

अब देश में कोरोना के कुल मामलें की संख्या 14 लाख, 35 हजार, 453 पर पहुंच गई है। जबकि मौतों का आंकड़ा बढ़कर 32 हजार 771 पर पहुंच गया है। वहीं देश में कुल एक्टिव केस 4 लाख 85 हजार 114 हैं। इसके अलावा अब तक 9 लाख 17 हजार 567 मरीज ठीक भी हुए हैं।

पांच लाख से अधिक हुई टेस्टिंग

देश में कोविड-19 नमूनों की जांच की संख्या 1.68 करोड़ के पार चली गई है।भारतीय आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 26 जुलाई तक कुल 1करोड़, 68लाख, 06 हजार, 803 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से अकेले रविवार को 5 लाख, 15 हजार,472 नमूनों की जांच हुई है।

महाराष्ट्र में 9,431 नए केस

सोमवार सुबह के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 9,431 नए कोरोना मामले और 267 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3 लाख, 75 हजार ,799 हो गई है, जिसमें 1 लाख, 48 हजार, 601 सक्रिय मामले हैं जबकि 2 लाख, 13 हजार, 238 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं राज्य में रिकवरी रेट 56.74% है।

ये भी पढ़े :  अब बसपा ने बढाई गहलोत सरकार की धड़कने

ये भी पढ़े :  खर्च में कटौती के लिए रेलवे ने 160 साल पुरानी परंपरा को किया खत्म

मुंबई में पिछले 24 घंटों में 1115 कोरोना पॉजिटिव मामले,1361 रिकवरी/डिस्चार्ज और 57 मौतें दर्ज की गई।कुल मामले बढ़कर 1 लाख 09 हजार, 096 पहुंच गये हैं। इसमें 80,238 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा 6090 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

दिल्ली में रिकवरी रेट

भारत में सबसे अच्छा रिकवरी रेट दिल्ली में हैं। यहां 86.4 फीसदी कोरोना मरीज रिकवर कर चुके हैं। दिल्ली के बाद हरियाणा में 77.1%, तेलंगाना में76.9%, गुजरात में 72.6%, तमिलनाडु में 71.7% और राजस्थान में 71.0% मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

भारत में रिकवरी रेट 63.92%

देश में संक्रमण मुक्त होने की दर 63.92 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की और से रविवार को बताया गया कि कोरोना वायरस के संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों के मुकाबले संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 4,17,694 अधिक है। संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

सिक्किम ने बढ़ाया लॉकडाउन

कोरोना वायरस को देखते हुए एक बार फिर सिक्किम ने लॉकडाउन को बढ़ा दिया है।रविवार को सिक्किम सरकार की ओर से घोषणा की गई है कि राज्य में लॉकडाउन 1 अगस्त तक लागू रहेगा। मुख्य सचिव एस सी गुप्ता ने एक अधिसूचना जारी कर बताया कि, ‘हालात पर विचार-विमर्श करने के बाद, यह फैसला किया गया कि सिक्किम में लागू लॉकडाउन की अवधि को छह अगस्त तक बढ़ाई जाए।’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com