जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर रफ्तार पकड़ते दिखाई दे रहे हैं।
मीडिया रिपोट्र्स की माने तो एक दिन में 2,151 नए मामले दर्ज हुए है। नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,09,061 हो गई है, जबकि मरने वालों की कुल संख्या 26,524 पर स्थिर है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से यह भी पता चला है कि सोमवार को कोविड-19 के लिए 1,811 जांच किए गए। इसमें से 214 सैंपल कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए.वही इस बीच H3N2 जिसे हांगकंग फ्लू भी कहते हैं, इसने भी तेजी से अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। कोरोना संक्रमण (Covid-19 in Delhi) के 214 नए मामले सामने आये हैं। इस कारण संक्रमण दर बढ़कर 11.82 प्रतिशत हो गई है. वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 450 नए मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है।
इसके मामले में तेजी देखने को मिल रही है। दरअसल मौसम बदलते ही लोगों को गले में दर्द, तेज खांसी, सर्दी जुकाम की शिकायत लोगों को हो रही है।
जानकारों की माने ये सभी लक्षण हंगकंग फ्लू पीडि़तों में पाये जाते हैं। ऐसे में लोगों की जहन में सवाल उठ रहा है कि क्या खांसी-जुकाम का कारण हांगकांग फ्लू और कोरोना वायरस तो नहीं?

यह इन्फ्लुएंजा A का सबटाइप H3N2 वायरस है, जिसको लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने भी एडवाइजरी जारी की है। इसमें तेज बुखार, तेज सिरदर्द, शरीर में दर्द, गले में दर्द, तेज खांसी, सर्दी जुकाम फेफड़े जाम होने की समस्या होती है। अगर आपको भी ऐसे लक्षण नजर आ रहे हैं, तो डॉक्टर से संपर्क कीजिए।कुल मिलाकर लोगों को अब एलर्ट होना होगा नहीं तो स्थिति खराब होते हुए देर नहीं लगेंगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
