जुबिली न्यूज़ डेस्क
भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल में जिला प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के तहत पॉजिटिव पाए जाने पर होम आइसोलेट किए गए व्यक्ति पूरी तरह क्वारंटाइन रहें। संक्रमित और उनके परिजन यदि सरकार द्वारा तय मानकों का उल्लंघन करते हुए पाए गए तो उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना संबंध जारी निर्देशों का उल्लंघन करने पर कोरोना संक्रमित रोगी और उसके वयस्क देखभालकर्ता तथा परिजनों के खिलाफ मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट, महामारी रोग अधिनियम और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराओं के तहत जुर्माना लगाया जाएगा और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े:राहुल गांधी का बड़ा एलान: नहीं करेंगे चुनावी रैलियां, नेताओं को भी दी सलाह
ये भी पढ़े:इजरायल से आयी कोरोना को लेकर अच्छी खबर, … मास्क लगाना जरूरी नहीं

जारी निर्देशानुसार संक्रमित व्यक्ति जो होम आइसोलेशन में है, वे नियमों का पालन करते हुए पॉजिटिव सैंपल आने के बाद 14 दिन तक होम क्वारंटीन रहेंगे।इसके पश्चात दो नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद भी सात दिन तक होम आइसोलेशन में रहेंगे।
संक्रमित व्यक्ति एवं उनके परिजन यदि होम आइसोलेशन से बाहर पाए जाते हैं, तो उन पर दो हजार रूपये का जुर्माना और धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
यदि होम आइसोलेट व्यक्ति के इस अवधि समाप्त होने के बाद भी कंटेनमेंट समाप्त नहीं किया गया है, तो वे इसकी जानकारी कंट्रोल रूम नंबर 1075 पर दे सकते हैं। लेकिन किसी भी स्थिति में संक्रमित व्यक्ति और उनके परिजन होम आइसोलेशन के निर्देशों का उल्लंघन नहीं करेंगे।
ये भी पढ़े:नकारात्मक सकारात्मकता
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				