जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। देशभर में कोहराम मचा रहा कोरोना वायरस का संक्रमण अभी टला नहीं है। संक्रमण में कुछ कमी देखने को जरूर मिली है। दिल्ली के साथ यूपी में भी कोरोना पॉजिटिव केसों में कमी आई है। कोरोना से मौत के आंकड़ों में मामूली अंतर देखने को मिला है।
यूपी में 24 घंटे के अंदर 21 हजार 331 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। कोरोना से 278 लोगों की मौत हो गई। जबकि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। सोमवार को 29 हजार 709 मरीज ठीक होकर घर लौटे। यूपी में इस समय 2,25,271 एक्टिव केस हैं।
ये भी पढ़े:…तो फिर भारत में नहीं होंगे IPL-14 के बचे हुए मैच
ये भी पढ़े: कल लखनऊ आएंगे रक्षामंत्री, DRDO कोविड हॉस्पिटल का करेंगे निरीक्षण
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में एक दिन पहले 2,14,977 कोरोना टेस्ट किए गए थे। सोमवार से प्रदेश के 18 और जिलों में 18 से 45 साल के लोगों को वैक्सीनेशन भी भी शुरू करा दिया गया है। इससे पहले वैक्सीनेशन सात जिलों में चल रहा था।
अब तक 1,09,39,775 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। उन्होंने बताया कि 27,85,013 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज भी ली है। उन्होंने बताया कि पिछले 10 दिन में कोविड के एक्टिव केसों में 85000 तक कमी देखने को मिली है।
30 अप्रैल को सर्वाधिक सक्रिय मामले 3,10,000 थे और इस समय में 2,25000 एक्टिव केस यूपी में हैं। यूपी सरकार 300 ऑक्सीजन प्लांट भी लगाने की तैयारी कर रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
