जुबिली न्यूज डेस्क
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच सरकार इससे निपटने की तैयारी में लगी हुई हैं। अधिकांश राज्यों ने इससे निपटने की पूरी तैयारी कर ली है। इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली में संक्रमण दर पांच फीसदी होते ही लॉकडाउन लगा दिया जायेगा।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सरकार कोरोना की संभावित तीसरी लहर में बुरी से बुरी स्थिति के मद्देनजर सरकार तैयारी कर रही है। कोरोना के मरीजों के लिए 37,000 बेड्स की व्यवस्था कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने फैसला किया है कि अगर संक्रमण की दर फिर से 5 प्रतिशत हो जाती है तो तत्काल लॉकडाउन लागू किया जाएगा।

गुरुवार को एसोचैम इंडिया द्वारा डिजिटल माध्यम से आयोजित एक सत्र में सत्येंद्र जैन ने यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना के मरीजों के लिए 37,000 से ज्यादा बेड्स की व्यवस्था की जा रही है और दिल्ली सरकार बुरी से बुरी स्थिति के मद्देनजर तैयारी कर रही है ताकि कीमती जिंदगियां बचाई जा सकें।
यह भी पढ़े : Tokyo Olympics: ब्रॉन्ज मेडल से चूकी भारतीय महिला हॉकी टीम
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार ने महामारी की दूसरी लहर के अनुभवों से सीखा है और वह किसी भी संभावित लहर से मुकाबले के लिए कदम उठा रही है। सरकार पीएसए ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना समेत सभी प्रकार के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत कर रही है।
जैन ने लोगों से सावधान रहने और कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने पर जोर दिया जो कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में महत्वपूर्ण है।
यह भी पढ़े : Tokyo Olympics : 41 साल का सूखा खत्म, भारत ने हॉकी में जीता मेडल
यह भी पढ़े : ओलंपिक में गईं हॉकी खिलाड़ी के परिवार ने लगाया आरोप, कहा- हार से भड़के लोगों ने हमें…
यह भी पढ़े : गलत सूचना पर अंकुश लगाने के लिए ट्विटर ने उठाया ये कदम

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार अधिक से अधिक मात्रा में ऑक्सीजन की उपलब्धता, वेंटिलेटर और आईसीयू बेड्स की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है। जैन ने कहा कि हमने सार्वजनिक रूप से अपने तैयारियों के बारे में बता दिया है। अगर संक्रमण की दर 5 प्रतिशत तक जाती है तो हम बिना देर किए तत्काल लॉकडाउन लागू कर देंगे।
यह भी पढ़े : कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को मिलेगा 5 लाख का बीमा
यह भी पढ़े : कैप्टन के प्रमुख सलाहकार के पद से पीके ने क्यों दिया इस्तीफा?
उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब भी हर दिन 75,000 टेस्ट किए जा रहे हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग जारी है कि स्थिति नियंत्रण में रहे।
मालूम हो कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को राजधानी में कोरोना के 61 नए मामले सामने आए थे और बीमारी के कारण दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पॉजिटिविटी रेट थोड़ा कम होकर 0.08 प्रतिशत हो गया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
