न्यूज डेस्क
देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले दो से तीन दिनों में जिस तरह से कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है इससे ये आंकड़ा 3000 के करीब पहुंच गया है। जबकि मरने वालों की संख्या 62 पहुंच गई है जबकि करीब 200 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। कोरोना का प्रकोप सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में हैं यहां अब तक 490 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में भी लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 200 तक पहुंच गया। अकेले 25 नए मामलों के साथ आगरा में अब तक कोरोना के कुल 45 पॉजिटिव केसों की पुष्टि हो चुकी है। जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए इन सभी को आइसोलेशन में भर्ती कराए जाने की जानकारी दी है।प्रदेश में आगरा और गौतम बुद्ध नगर सबसे अधिक प्रभावित जिले बन गए हैं।
गोरखपुर के बस्ती जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक बस्ती में पांच मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें एक शख्स की मौत चुकी है जबकि मृतक का दोस्त और उसकी मां और छोटा भाई भी अब संक्रमित पाया गया है।
हाथरस में सासनी की मस्जिद में तीन दिन पहले पकड़े गए 12 जमातियों में से चार की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। इनमें से तीन बंगाल और एक झारखंड निवासी है।
महराजगंज में छह कोरोना पाजिटिव के 23 परिजनों को पुलिस ने लाकर जिला अस्पताल के महिला अस्पताल में बने क्वारंटीन वार्ड में शिफ्ट कर दिया है। महराजगंज में तबलीगी मरकज से आए 21 में से 6 लोग कोरोना पॉजिटिव। बीआरडी मेडिकल कालेज से मिली जांच रिपोर्ट के बाद इन इन सभी को मिठौरा सीएचसी में बने कोरोना आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। इन सभी पर पहले ही केस दर्ज हो चुका है।
दिल्ली की तबलीगी जमात में हिस्सा लेने के बाद सुलतानपुर मं क्वारंटीन किए गए सूडान के 10 नागरिकों समेत कुल 15 लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। इन सभी लोगों पर जानकारी छिपाने के आरोप में केस दर्ज किए गए हैं।
आंध्र प्रदेश में तीन नए मामले
आंध्र प्रदेश में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 164 पहुंच गई है। वहीं, कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमित चौथी मौत हो गई है। मृतक बागलकोट जिले का बताया जा रहा है। इसके अलावा पंजाब में यह संख्या 58 हो गई है।
वित्त मंत्रालय ने जारी किया 17 हजार करोड़ का फंड
बीते दिन शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने 17,287.08 करोड़ का फंड जारी किया है। यह फण्ड अलग-अलग राज्यों को दिया गया है। उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, केरल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पंजाब, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल को ग्रांट के तहत 6,195.08 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
इसके अलावा गृह मंत्रालय की ओर से भी राज्यों को रकम दी गई है। गृह मंत्री अमित शाह ने 11,092 करोड़ के फंड को भी मंजूरी मिली है। इन पैसों का इस्तेमाल क्वारंटीन सेंटर और अन्य कार्यों के लिए किया जाएगा।
लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
पिछले तीन दिनों में देश में कोरोना वायरस के कई पॉजिटिव मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में 450 के करीब नए मामले सामने आए हैं । दिल्ली के तबलीगी जमात के मरकज में मौजूद रहे सैकड़ों लोग अब तक पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।
प्रियंका गांधी का ट्वीट
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि इस समय हमारे मेडिकल स्टाफ को सबसे ज्यादा सहयोग करने की जरूरत है। वे जीवनदाता हैं और योद्धा की तरह मैदान में हैं.
इस समय हमारे मेडिकल स्टाफ को सबसे ज्यादा सहयोग करने की जरूरत है। वे जीवनदाता हैं और योद्धा की तरह मैदान में हैं। बांदा में नर्सों और मेडिकल स्टाफ को उनकी निजी सुरक्षा के उपकरण न देकर और उनके वेतन काट करके बहुत बड़ा अन्याय किया जा रहा है।
यूपी सरकार से मैं अपील करती हूँ कि..1/2 pic.twitter.com/hjpR78sacT
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 4, 2020
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				

 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					