Thursday - 18 January 2024 - 3:48 PM

यूपी में सस्ती हो गयी कोरोना जांच, अब देने होंगे सिर्फ इतने रुपये

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब कारोना संक्रमण की आरटी पीसीआर (RT-PCR) जांच पहले से लगभग आधे मूल्य पर ही हो जाएगी। जारी आदेश के अनुसार अब निजी प्रयोगशाला में आरटी पीसीआर जांच करवाने पर प्रति जांच 700 व निजी प्रयोगशाला द्वारा घर से सैंपल लेने पर जांच के लिए 900 रुपये देने होंगे।

बता दें कि अभी तक कोरोना की जांच के लिए प्रति जांच 1600 रुपये देने पड़ते थे। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अफसरों संग बैठक में जांच की दर पुनर्निर्धारित करने का निर्देश दिया था। सोमवार को ही दिल्ली सरकार ने भी आरटी-पीसीआर जांच के दाम 800 रूपये तय किए हैं।

ये भी पढ़े: यूपी में 43 IPS के ट्रांसफर, 16 जिलों में नए SSP को तैनाती

ये भी पढ़े: किसान अपनी मांगों पर अड़े, सरकार से बातचीत बेनतीजा

Image

मुख्यमंत्री योगी ने बैठक में रिकवरी दर बेहतर बनाने के लिए इलाज की व्यवस्था को लगातार मजबूत करने पर जोर दिया था। उन्होंने कहा था कि कोविड-19 से बचाव के लिए सावधानी आवश्यक है। उन्होंने संक्रमण से बचाव और उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी पब्लिक एड्रेस सिस्टम को लगातार सक्रिय रखते हुए इसके माध्यम से कोविड-19 से बचाव संबंधी जागरूकता लाई जाए। लोगों को मास्क के उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने की जानकारी दी जाए।

ये भी पढ़े: डिजिटल शिक्षा की ओर तेजी से बढ़े यूपी के कदम, अब ऐसे होगी पढ़ाई

ये भी पढ़े: UP MLC Election: तीन दिसम्‍बर को आएगा 199 प्रत्‍याशियों के भाग्‍य का परिणाम

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com