जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब कारोना संक्रमण की आरटी पीसीआर (RT-PCR) जांच पहले से लगभग आधे मूल्य पर ही हो जाएगी। जारी आदेश के अनुसार अब निजी प्रयोगशाला में आरटी पीसीआर जांच करवाने पर प्रति जांच 700 व निजी प्रयोगशाला द्वारा घर से सैंपल लेने पर जांच के लिए 900 रुपये देने होंगे।
बता दें कि अभी तक कोरोना की जांच के लिए प्रति जांच 1600 रुपये देने पड़ते थे। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अफसरों संग बैठक में जांच की दर पुनर्निर्धारित करने का निर्देश दिया था। सोमवार को ही दिल्ली सरकार ने भी आरटी-पीसीआर जांच के दाम 800 रूपये तय किए हैं।
ये भी पढ़े: यूपी में 43 IPS के ट्रांसफर, 16 जिलों में नए SSP को तैनाती
ये भी पढ़े: किसान अपनी मांगों पर अड़े, सरकार से बातचीत बेनतीजा

मुख्यमंत्री योगी ने बैठक में रिकवरी दर बेहतर बनाने के लिए इलाज की व्यवस्था को लगातार मजबूत करने पर जोर दिया था। उन्होंने कहा था कि कोविड-19 से बचाव के लिए सावधानी आवश्यक है। उन्होंने संक्रमण से बचाव और उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी पब्लिक एड्रेस सिस्टम को लगातार सक्रिय रखते हुए इसके माध्यम से कोविड-19 से बचाव संबंधी जागरूकता लाई जाए। लोगों को मास्क के उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने की जानकारी दी जाए।
https://twitter.com/ShishirGoUP/status/1333720624187916288?s=20
ये भी पढ़े: डिजिटल शिक्षा की ओर तेजी से बढ़े यूपी के कदम, अब ऐसे होगी पढ़ाई
ये भी पढ़े: UP MLC Election: तीन दिसम्बर को आएगा 199 प्रत्याशियों के भाग्य का परिणाम
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
