Thursday - 11 January 2024 - 5:44 AM

यूपी में फिर छाया कोरोना का कहर, 18 हजार से ज्यादा नए मरीज

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। कोरोना की दूसरी लहर की स्थिति महाराष्ट्र और दिल्ली की तरह यूपी में बेहद भयावह हो चुकी है। एक दिन की थोड़ी राहत के बाद संक्रमितों की संख्या में अचानक जबदरस्त तेजी आयी है। यूपी में कोरोना भयावह स्थिति में पहुंच गया है।

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 18021 नए मामले सामने आए हैं जो कि अब तक का नया रिकॉर्ड है। सोमवार को 13685 संक्रमित मिले थे। इस तरह एक ही दिन में इनकी संख्या में 4336 का इजाफा हो गया।

ये भी पढ़े: कोरोना जांच करा बोले अखिलेश- सरकार ने ढिंढोरा क्यों पीटा

ये भी पढ़े: कोरोना जांच के पीछे का ये हैं सच

वहीं कोरोना के नए मामलों में अकेले 5382 तो केवल लखनऊ के ही हैं। इसके अलावा प्रयागराज में 1856, वाराणसी में 1404 और कानपुर में 1271 नए मामले सामने आए हैं। इन जिलों में बढ़ते मामलों के साथ सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे है।

अप्रैल माह में कोरोना का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। इस महीने में अभी 13 दिन ही हुए हैं और संक्रमण सात गुना बढ़ गया है। अब तक यूपी के 20 से ज्यादा जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है, इसके बाद भी कोरोना के बढ़ते मामले अब डरा रहे हैं।

ये भी पढ़े: ज्वाला गुट्टा 22 अप्रैल को इस पूर्व क्रिकेटर से करेंगी शादी

ये भी पढ़े: साहेबान! जनता कराह रही, संभालो नहीं तो पश्चाताप भी नहीं कर पाओगे

यूपी में रविवार को 15 हजार से ज्यादा नए केस आने के बाद सोमवार को 13 हजार के करीब केस आने से थोड़ी राहत मिली थी। लेकिन मंगलवार को 18021 नए केस आने से संकट फिर बढ़ गया है। इनमें भी लखनऊ का आंकड़ा पांच हजार पार कर गया है।

बता दें कि कोरोना का कहर मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच चुका है। मुख्यमंत्री के ओएसडी अभिषेक कौशिक भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय के एक निजी सचिव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

वहीं लखनऊ के सिविल अस्पताल में 11 डॉक्टर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। साथ ही तीन मेडिकल स्टाफ भी संक्रमित हैं। यह सभी सिविल अस्पताल में कोरोना की जांच करते समय संक्रमित हुए हैं।

ये भी पढ़े: शिक्षकों पर दोहरी मार ,कोरोना सर्वे के साथ-साथ चुनाव में करनी होगी ड्यूटी

ये भी पढ़े: IPL Points Table 2021: देखें कौन कहा पर है

Image

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com