Tuesday - 9 January 2024 - 4:07 PM

तो क्या इस देश में छूमंतर हो गया कोरोना, सभी प्रतिबंध हटे

जुबिली न्यूज़ डेस्क

कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही दुनिया के लिए न्‍यूजीलैंड ने राहत की बड़ी खबर दी है। न्‍यूजीलैंड सरकार ने देश को पूरी तरह से कोरोना वायरस मुक्‍त होने का ऐलान करते हुए सभी प्रतिबंधों को पूरी तरह से हटा लिया है।

न्‍यूजीलैंड अब सतर्कता लेवल-1 में पहुंच गया है जो देश के अलर्ट सिस्‍टम में सबसे निचला स्‍तर है। देश में कोरोना वायरस का एक भी एक्टिव केस नहीं है।

ये भी पढ़े: अब विजयवर्गीय भी चलेंगे बुलेटप्रूफ कार से, बढ़ाई गई सुरक्षा

ये भी पढ़े: दुल्हन कर रही थी इंतजार, रास्ते में गर्लफ्रैंड ने कर दिया ये कांड

नए नियमों के मुताबिक अब न्‍यूजीलैंड में लोगों के जुटने और सोशल डिस्‍टेंसिंग की कोई जरूरत नहीं है। हालांकि देश की सीमाएं अभी विदेशियों के लिए बंद ही रहेंगी। न्‍यूजीलैंड में पिछले दो सप्‍ताह से भी ज्‍यादा समय कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है।

प्रधानमंत्री जेसिडा अर्डर्न ने बताया कि जब उन्‍हें पता चला कि देश कोरोना वायरस से पूरी तरह से मुक्‍त हो चुका है, तब वह खुशी से नाच उठीं। पीएम जेसिंडा ने कहा हम एक सुरक्षित और मजबूत स्थिति में हैं। हालांकि अभी कोरोना वायरस से पहले की स्थिति में लौटना आसान नहीं है लेकिन अब प्रतिबद्धता और पूरा फोकस हमारे स्‍वास्‍थ्‍य प्रणाली की बजाय देश के आर्थिक विकास पर होगा।

ये भी पढ़े: आईआईटी मद्रास के कैंपस में हुआ कोरोना विस्फोट, 71 छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव

ये भी पढ़े: क्‍या सच में राजनीति से सन्यास लेने जा रहे हैं कमलनाथ

उन्‍होंने कहा अभी हमारा काम खत्‍म नहीं हुआ है लेकिन इससे कोई इंकार नहीं कर सकता है कि यह एक शानदार उप‍लब्धि है। उन्‍होंने जनता को धन्‍यवाद दिया। न्‍यूजीलैंड में 25 मार्च को लॉकडाउन लगा था लेकिन अब सारे प्रतिबंध हटा लिए गए हैं।

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 7.22 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि मौतें 16.1 लाख से अधिक हो गई हैं। ये जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने सोमवार को दी। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने सोमवार को अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान में दुनियाभर में कुल संक्रमण की संख्या 72,201,716 और मृत्यु संख्या 1,611,758 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोविड प्रभावित देश है, यहां 16,246,771 मामले और 299,493 मौतें दर्ज की गई हैं। संक्रमण के मामलों के हिसाब से भारत 9,857,029 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में मरने वालों की संख्या 143,019 है।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, दस लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (6,901,952), रूस (2,629,699), फ्रांस (2,430,612), ब्रिटेन (1,854,490), इटली (1,843,712), तुर्की (1,836,728), स्पेन (1,730,575), अर्जेंटीना (1,498,160), कोलम्बिया (1,425,774), जर्मनी (1,338,491), मेक्सिको (1,250,044), पोलैंड (1,135,676) और ईरान (1,108,269) हैं।

ये भी पढ़े: किसान आंदोलन के बीच राहुल गांधी ने किसे बताया ‘कोरोना जुमला’

ये भी पढ़े: गुलमर्ग पहुंचते ही सना खान ने पति अनस को बनाया कैमरामैन, देखें तस्वीरें

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com