Tuesday - 9 January 2024 - 12:28 PM

Corona: बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा, श्रीलंका में कर्फ्यू व US के हालात चौंकाने वाले

न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। विश्व भर में कोरोना वायरस (कोविड 19) के प्रकोप से हालात बिगड़ चुके है और सबसे बुरा हाल इटली और अमेरिका में है। यह बीमारी 158 देशों में फैल चुकी है। इससे 10,052 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 2,45,641 लोग संक्रमित हैं।

वायरस के लेकर चीन के फौरन हरकत में न आने और बीमारी फैलने के बारे में पर्याप्त सूचना का खुलासा न करने के लिए आलोचना की जा रही है।

ये भी पढ़े: कोरोना से सहमा लखनऊ, दो इलाकों को किया गया लॉक डाउन

पिछले 24 घंटों के दौरान इटली में 427 लोगों की इस वायरस की चपेट में आने से मौत हो गई है, जबकि चीन में अब तक 3245 लोगों की मौत हुई है। इटली के स्वास्थ अधिकारीयों की माने तो पिछले 24 घंटों के दौरान 427 लोगों की मौत के बाद देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 3405 हो गई है। इटली में अब चीन से भी अधिक लोगों की मौत हो गई है।

नागरिक सुरक्षा की तरफ से जारी किये गए ताजा आंकड़ों के अनुसार इटली में अब तक 41,035 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गयी है और करीब 4400 नागरिक इस वायरस के चपेट से बाहर आ गए है।

ये भी पढ़े: 80 लाख मजदूरों के खाते में 1000-1000 रुपये भेजने की तैयारी में सरकार

संक्रमित 14,935 लोगों की उन्हीं के घरों में अलग से रखा गया है, जबकि बुधवार को 12,090 लोगों को घर में रखा गया था। विभाग ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से सम्बंधित लक्षणों के बाद करीब 15,757 लोग को अस्पताल में भर्ती हैं और लगभग 2498 लोगों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है जिन्हें गहन देख- भाल में रखा गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वायरस के बढ़ते खतरे के बीच इसे 11 मार्च को वैश्विक महामारी भी घोषित कर दिया था।

श्रीलंका ने पूरे देश में लगाया कर्फ्यू वैश्विक

महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए श्रीलंका ने शुक्रवार से लेकर सोमवार तक देशभर में कर्फ्यू लगा दिया है। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के कार्यालय ने इसकी घोषणा की। इस घातक वायरस से दुनियाभर में 9,000 लोगों की जान जा चुकी है।

देश के चुनाव आयोग के 25 अप्रैल को होने वाले संसदीय चुनाव स्थगित करने की घोषणा के एक दिन बाद यह घोषणा की गई है। आयोग ने कहा है कि नई तारीख पर फैसला 25 मार्च के बाद किया जाएगा।

ये भी पढ़े: सांसद बनते ही गोगोई ने किया खुलासा, कहा- जजों को फिरौती…

राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के कार्यालय ने कहा कि कर्फ्यू आज शाम छह बजे से लागू होने के बाद सोमवार सुबह छह बजे तक लागू रहेगा। कोविड-19 संक्रमणों को रोकने के लिए काम कर रहे राष्ट्रीय केन्द्र के अनुसार देश में इससे अभी तक 66 लोग संक्रमित हैं।

न्यूयॉर्क- वॉशिंगटन सबसे ज्यादा बीमार

कोरोना वायरस ने पहले चीन को दहलाया और फिर इटली को अपनी चपेट में लिया। जब कोरोना वायरस इटली पहुंचा तो लोगों में एक डर फैलना शुरू हुआ कि इटली जैसा विकसित देश से भी इससे नहीं बच सका। अब सुपर पावर कहे जाने वाले अमेरिका से ऐसे आंकड़े सामने आ रहे हैं, जो किसी की भी रूह कंपा देने के लिए काफी हैं।

अमेरिका में अब तक 13,680 से भी अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और करीब 200 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हो गई है। यूं तो माना जाता है कि ट्रंप बेहद सख्त हैं, लेकिन अभी के हालात देखकर लग रहा है कि ट्रंप की सख्ती भी कुछ खास काम नहीं आई। कोरोना वायरस ने अमेरिका के सभी राज्यों को अपनी चपेट में लिया हुआ है, लेकिन सबसे अधिक न्यूयॉर्क की हालत खराब है।

ये भी पढ़े: मशहूर सिंगर कनिका कपूर कोरोना की चपेट में, लखनऊ में की थी पार्टी

सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 5200 से भी अधिक लोग संक्रमित हैं। अगर औसतन देखा जाए तो ये आंकड़ा बाकी राज्यों के मुकाबले करीब तीन गुना है। न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस से 32 लोगों की जान जा चुकी है।

न्यूयॉर्क के अलावा वॉशिंगटन भी बेहद बीमार है, जहां पर अमेरिका में सबसे अधिक मौतें हुई हैं। वॉशिंगटन में कुल 74 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा कैलिफोर्निया में 19 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को ही अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया, जिसके बाद अमेरिका के सभी 50 राज्य कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

पाकिस्‍तान बेहाल, लॉकडाउन जैसे हालात

कोरोना वायरस के कहर से पाकिस्‍तान बेहाल होता जा रहा है। पूरे पाकिस्‍तान में लॉकडाउन जैसे हालात हैं और लोग दहशत में जी रहे हैं। इस बीच कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्‍या पाकिस्‍तान में 453 पहुंच गई है। अब तक बीमारी से दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। सबसे ज्‍यादा मामले पाकिस्‍तान की बेहद घनी आबादी वाले प्रांत सिंध से आ रहे हैं।

ये भी पढ़े: पानी पंचायत ने ठानी, तो कलेक्टर ने भी मानी

सिंध की राजधानी कराची में अफरातफरी का माहौल है। सिंध प्रांत में अब तक 245 मामले सामने आए हैं जो पाकिस्‍तान में सबसे ज्‍यादा हैं। हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कराची में हजारों लोग जांच कराने के लिए अस्‍पतालों का रुख कर रहे हैं।

वायरस से सबसे अधिक प्रभावित सिंध के सभी शहरों में बाजार बंद हैं। प्रांतीय सरकार ने किराने की दुकानों, चिकन- मटन- मछली जैसी कुछ खास खाने-पीने की दुकानों और दवा की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी तरह की दुकानों और कारोबार को बंद रखने का आदेश दिया है। यह स्थिति अभी पंद्रह दिन तक रहेगी।

ट्यूनीशिया में कर्फ्यू

ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति कैस सईद ने कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर देश में कर्फ्यू लागू कर दिया है। राष्ट्रपति कायार्लय ने ट्विटर पर कहा, ‘राष्ट्रपति कैस सईद ने 18.00 से 06.00 बजे तक की अवधि में देशव्यापी कर्फ्यू लागू किये जाने के आदेश दिए हैं।’ इससे पहले की रिपोर्ट में कहा गया था कि ट्यूनीशिया अपनी सभी सीमाओं को बंद कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गत 11 मार्च को कोरोना वायरस को एक महामारी के रूप में घोषित किया है। विश्व भर के 150 से अधिक देशों में लाखों लोग इसकी चपेट में आये हैं तथा 7400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। दिसम्बर 2019 को चीन के वुहान में कोरोना वायरस का सबसे पहला मामला सामने आया था।

ये भी पढ़े: सारा देश सुबह जागा और एक मां आठ साल बाद सुकून की नींद सोएगी

चीन में लगातार दूसरे दिन कोई घरेलू मामला नहीं

कोरोना वायरस का केंद्र रहे चीन में लगातार दूसरे दिन इस जानलेवा विषाणु का कोई घरेलू मामला सामना नहीं आया। हालांकि तीन और लोगों की मौत के साथ देश में मृतकों की संख्या 3,248 पर पहुंच गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने कहा कि चीन में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई घरेलू मामला दर्ज नहीं किया गया।

चीन ने पिछले तीन महीनों में कोविड-19 को फैलने से रोकने में अपने प्रयासों में बुधवार को अहम प्रगति की थी, जब इस जानलेवा विषाणु का एक भी मामला सामने नहीं आया। बहरहाल, एनएचसी ने शुक्रवार को कहा कि उसे चीन में कोविड-19 के 39 नए मामले मिले लेकिन यह सभी विदेशों से आए मामले हैं। इसके साथ ही आयातित मामलों की संख्या 228 पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़े: आखिरकार सूली पर चढ़ाए गए निर्भया के दोषी

इनमें से 14 मामले ग्वांगडोंग प्रांत, आठ शंघाई, छह बीजिंग और तीन फुजियान प्रांत में आए। तिआनजिन, लियोनिंग, हेलोंगजियांग, झेलियांग, शानडोंग, ग्वांग्शी, सिचुआन और गान्सू प्रांत में एक-एक मामला दर्ज किया गया।

एनएचसी ने बताया कि चीन में संक्रमित मामलों की संख्या 80,967 पर पहुंच गई। इसमें बीमारी से मरने वाले 3,248 लोग भी शामिल हैं, 6569 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है और 71,150 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। गौरतलब है कि यह बीमारी 158 देशों में फैल चुकी है।

कोरोना के कारण कान्स फिल्म महोत्सव स्थगित

कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर कान्स फिल्म महोत्सव को टाल दिया गया है। आयोजकों ने कहा कि 12 से 23 मई के बीच आयोजित होने वाला यह महोत्सव अब जून या जुलाई तक के लिए टाल दिया गया है। समारोह में 40,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद थी।

फ्रांस ने आठ मार्च को 1000 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया था। तब से ही 73वें कान्स फिल्म महोत्सव के टाले जाने के कयास लगाए जा रहे थे। फ्रांस में कोरोना वायरस से अब तक 372 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले कई और भी अंतरराष्ट्रीय आयोजनों को टाला गया है।

ये भी पढ़े: तालियां तो ठीक हैं थालियों की व्यवस्था कौन करेगा?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com