स्पेशल डेस्क
नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस अपनी जड़े मजबूत कर रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो भारत के 274 जिलों में कोरोना वायरस का प्रकोप है। जानकारी के मुताबिक अब तक 3374 लोग कोरोना वायरस की चपेट में है। इतना ही नहीं कोरोना वायरस के चलते 79 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
दूसरी ओर मोदी सरकार कोरोना वायरस को रोकने लिए हर संभव कोशिश कर रही है। कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार तमाम कदम उठा रही है। इसी के तहत देश में लॉकडाउन लगाया गया है।
कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार युद्धस्तर पर प्रयास कर रही है। इस बीच पीएम मोदी ने कोरोना महामारी को लेकर देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रतिभा पाटिल के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह तथा एचडी देवेगौड़ा से भी बातचीत की।

इसके आलावा पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी बात की है और सभी से कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति पर विस्तार से विचार विमर्श किया। बता दें कि कोरोना से निपटने के लिए रणनीति बनाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 8 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
मोदी सरकार से मिली जानकारी अनुसार पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी , बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक, तेलंगाना राष्ट्र समिति के के चन्द्रशेखर राव, द्रविड़ मुनेत्र कषगम के एम के स्टालिन और शिरोमणि अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल जैसे बड़े नेताओं से बातचीत की है।
कोरोना से निपटने के लिए रणनीति बनाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 8 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। पीएम मोदी संसद में विभिन्न पार्टियों के नेताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के अनुसार यह बातचीत पीएम 8 अप्रैल को सुबह 11 बजे सदन में उन विभिन्न पार्टियों के नेताओं से बातचीत करेंगे जिनके लोकसभा और राज्यसभा में 5 या इससे अधिक सदस्य हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
