Saturday - 20 January 2024 - 5:34 AM

MP में भी कोरोना हुआ बेकाबू , सरकार ने उठाया ये कदम

जुबिली स्पेशल डेस्क

भोपाल। कोरोना लगातार खतरनाक हो रहा है। आलम तो यह है अब हर दिन एक लाख से ज्यादा के मामले सामने आ रहा है। ऐसे में सरकार की नींद उड़ गई है।

महाराष्ट्र के बाद मध्य प्रदेश में कोरोना और तेजी से पांव पसार रहा है। इस वजह से शिवराज सरकार भी सकते आ गई है और कड़े कदम उठानी की तैयारी में है।

मध्यप्रदेश की सरकार अब यहाँ पर आज शाम 6 बजे से लॉकडाउन लगाने जा रही है। जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन सोमवार सुबह 6 बजे तक यानी 60 घंटे का रहेगा।

इससे पहले कल सरकार ने लॉकडाउन को कोरोना कर्फ्यू का नाम दिया है। इसके साथ ही 11 से 14 तक टीकाकरण उत्सव के रूप में लिया जायेगा।

ये भी पढ़े: माओवादियों ने ऐसे ही नहीं छोड़ा कोबरा जवान, जानें पूरी कहानी

ये भी पढ़े:  बिहार में दूसरे राज्यों से लौटने वालों को कोरोना निगेटिव के बाद भी रहना होगा क्वारंटाइन

बताया जा रहा है कि खरगोन, कटनी और बैतूल में सात दिन तक के लिए सब लॉक रहेगा। उधर कोरोना को लेकर काफी गलत सूचना भी सोशल मीडिया पर चलायी जा रही है।

भोपाल एम्स में 100 से ज्यादा स्टाफ के संक्रमित निकलने के मैसेज चलते रहे जिसे एम्स पीआरओ ने खारिज किया। उन्होंने कहा- यह फेक मैसेज है।

महाराष्ट्र की तरह मध्य प्रदेश में भी कोरोना बेकाबू होता नज़र आ रहा है। पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 4882 नए मामले सामने आये है। मौतों का आंकड़ा 4136 पहुंच गया है।

ये भी पढ़े: वैक्सीन को लेकर हर तरफ हाहाकार!

ये भी पढ़े:  BJP ने रेप आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी को बनाया जिला पंचायत का प्रत्याशी

इससे पहले छिंदवाड़ा में गुरुवार रात 8 बजे से लगातार सात दिन के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है। वहीं 24 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा इंदौर में 887 केस सामने आए हैं।

भोपाल में 686, जबलपुर में 326 और ग्वालियर में 298 संक्रमित मिले हैं। भोपाल में कोरोना से 8 महीने की बच्ची की मौत का पहला मामला भी सामने आया है।

कुल मिलाकर शिवराज सरकार कोरोना को काबू करने के लिए लगातार बैठक कर रही है। हालांकि कोरोना लगातार यहाँ पर ख़तरनाक होता नज़र आ रहा है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com