जुबिली न्यूज डेस्क
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले किस कदर बढ़ रहे हैं इसका अंदाजा हर दिन मिलने वाले कोरोना संक्रमित आंकड़ों से लगाया जा सकता है। जिस रफ्तार से यहां मामले बढ़ रहे हैं उससे साफ है कि भारत जल्द ही अमेरिका को पछाड़ कर पहले पायदान पर होगा।
भारत में कोरोना से मरने वाले आंकड़े भी डरावने हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के रिकॉर्ड 64531 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही इससे 1092 लोगों की मौत हो गई।
ये भी पढ़े : तालाबंदी में कितने लोग हुए बेरोजगार?
ये भी पढ़े : यूपी के इस शहर में खुला स्कूल
ये भी पढ़े :PM Cares Fund : सरकारी कंपनियों से आया दान का बड़ा हिस्सा
ये भी पढ़े : EDITORs TALK : अपराधी मस्त, पुलिस बेकाबू
मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले 27,67,274 हो गए हैं। इनमें से 6,76,514 एक्टिव केस हैं। साथ ही अभी तक 20,37,871 मरीजों को या तो अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है या फिर वे स्वस्थ हो चुके हैं।
भारत में अब तक कोरोना संक्रमण से 52,889 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। आंकड़ों से ऐसे भी समझा जा सकता है कि कल भारत में हर मिनट 45 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, साथ ही हर घंटे करीब 46 लोगों की मौत हुई है।
आज से शुरु होगा वैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण
भारत में तीन वैक्सीन पर काम चल रहा है। उनमें से एक का तीसरे चरण का परीक्षण आज से शुरू हो जाएगा। यह जानकारी नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल ने मंगलवार को दी।
ये भी पढ़े : PM Cares Fund : सरकारी कंपनियों से आया दान का बड़ा हिस्सा
ये भी पढ़े : कोरोना के बाद भारतीयों की मुश्किलें बढ़ायेगा ये बीमारी
ये भी पढ़े : शिवपाल के सपा प्रेम पर क्यों खामोश है पार्टी

डॉक्टर पॉल ने कहा कि देश में कोरोना की तीन वैक्सीन पर काम हो रहा है, जो अलग-अलग चरणों में हैं। इसमें से एक वैक्सीन बुधवार को ट्रायल के तीसरे चरण में पहुंच जाएगी। हालांकि उन्होंने इसका नाम नहीं बताया।
उन्होंने कहा कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। वैक्सीन की सप्लाई चेन भी शुरू होगी। हालांकि यह नहीं बताया गया कि वैक्सीन कब तक बनकर तैयारी होगी। वैक्सीन की सफलता को लेकर भी कोई निश्चित दावा नहीं किया गया है। सरकार वैक्सीन निर्माता कंपनियों के लगातार संपर्क में है और उन्हें हरसंभव मदद दी जा रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

