Sunday - 7 January 2024 - 5:50 AM

कोरोना : भारत में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 2.51 लाख नये केस, 627 मौत

जुबिली न्यूज डेस्क

भारत में कोरोना संक्रमण के नए दैनिक मामलों के ट्रेंड में काफी असमानता देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में करीब 34 हजार की गिरावट दर्ज की गई है।

 

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 2,51,209 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान संक्रमण से 627 मरीजों की मौत भी हो गई।

यह भी पढ़ें : ‘टीपू सुल्तान के बारे में भाजपा से हमें जानने की जरूरत नहीं’

यह भी पढ़ें : … तो बीजेपी इस तरह से मुलायम के परिवार में घोलेगी ज़हर

यह भी पढ़ें :  ये वो पांच चेहरे हैं जो राष्ट्रपति बनने की दौड़ में सबसे आगे

वहीं गुरुवार को जो आंकड़े जारी हुए थे, उसकेअनुसार 2,86,384 नए मामले सामने आए थे।

फिलहाल इस सबके बीच राहत की खबर यह है कि भारी संख्या में लोग कोरोना को मात दे रहे हैं। बीते 24 घंटे में 3,47,443 मरीजों ने कोरोना को मात दिया है।

सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में 21,05,611 ऐसे मामले हैं, जिसके बढऩे की दैनिक दर फिलहाल 5.18 फीसदी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अभी तक जिन लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 फीसदी से अधिक को अन्य बीमारियां भी थीं।

यह भी पढ़ें :  कोरोना : भारत में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 2.86 लाख नए केस, 573 मौत

यह भी पढ़ें :  हामिद अंसारी के बयान पर छिड़ा विवाद

स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com