जुबिली न्यूज डेस्क
कृष्ण नगरी मथुरा में नए साल के मौके पर प्रस्तावित बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के कार्यक्रम को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। मथुरा के साधु-संतों ने इस कार्यक्रम का कड़ा विरोध करते हुए इसे धार्मिक भावनाओं के खिलाफ बताया है। साधु-संतों का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम ब्रजभूमि की संस्कृति और गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं।

डीएम को लिखा गया पत्र, कार्यक्रम रद्द करने की मांग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर केस के मुख्य याचिकाकर्ता दिनेश फलाहारी महाराज ने मथुरा के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इस कार्यक्रम को निरस्त करने की मांग की है। पत्र में उन्होंने कहा कि मथुरा एक पवित्र धार्मिक नगरी है और यहां इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करना इसे कलंकित करने की साजिश है।
फलाहारी महाराज ने आरोप लगाया कि नए साल के अवसर पर होटल ललिता ग्राउंड और होटल दा ट्रक में सनी लियोनी का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें अश्लीलता और फूहड़ता परोसे जाने की आशंका है।
साधु-संतों में आक्रोश, ब्रज संस्कृति की रक्षा की मांग
फलाहारी महाराज ने कहा कि ब्रजभूमि वही पवित्र भूमि है जहां भगवान श्रीकृष्ण ने रासलीलाएं कीं और जहां देश-विदेश से सनातनी श्रद्धालु पूजा-पाठ, भजन और साधना के लिए आते हैं। ऐसे कार्यक्रम धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम करते हैं।
साधु-संतों का कहना है कि यह एक सोची-समझी साजिश है, जिसके तहत धार्मिक नगरी की संस्कृति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने प्रशासन से आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की है।
ये भी पढ़ें-बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
बढ़ती जा रही है नाराजगी
सनी लियोनी के कार्यक्रम को लेकर मथुरा में लगातार नाराजगी बढ़ती जा रही है। साधु-संतों का कहना है कि ब्रजभूमि एक दिव्य और आध्यात्मिक स्थान है, जहां भजन, योग और साधना होती है, न कि इस तरह के मनोरंजन कार्यक्रम।
अब सभी की नजरें प्रशासन के अगले कदम पर टिकी हैं कि वह धार्मिक भावनाओं और कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए क्या निर्णय लेता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
