जुबिली न्यूज डेस्क
साउथ एक्टर विनायकन अक्सर विवादों में घिरे रहते है। उनके विवादित बयान ने उनके पर्सनल लाइफ पर काफी प्रभाव डाला है। एसे में एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया है। जिस वीडियो में उन्होने अपने वाइफ को लेकर कुछ कहा है।

विनायकन फेसबुक पर लाइव आकर पत्नी से अलग होने की घोषणा की। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के हिसाब से विनायकन ने अपनी पत्नी से सभी वैवाहिक और कानूनी संबंध तोड़ लिए हैं और सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
मीटू को लेकर दिया विवादित बयान
रिपोर्ट्स की मानें तो विनायकन कई सालों से विवादों में रहे है और उनके विवादित बयानों ने उनकी मैरिड लाइफ पर काफी असर किया। इसी वजह से सालों से पत्नी के साथ उनके संबंध अच्छे नहीं थे। मीटू को लेकर विवादित बयान देकर भी विनायकन मुसीबत में फंसे थे। बता दें कि विनायकन ने तमिल-तेलुगु के साथ हिंदी फिल्मों में भी काम किया है।
10 महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध
आपको बता दें कि विनायकन ने मीटू को लेकर विवादित बयान लेकर खलबली मचा दी थी। उन्होंने यह कहा था कि मीटू क्या है मुझे नहीं पता। उन्होंने कहा था कि अगर औरतों संग सेक्स करने के लिए पूछना मीटू है तो वह ऐसा करते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि मैंने 10 महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाए है।
ये भी पढ़ें-इवेंट में अजीब ड्रेस पहनकर पहुंची उर्फी जावेद, सनी लियोनी के साथ यूं दिए पोज
आपको बता दें कि विनायकन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1995 की मलयालम फिल्म मांथ्रिकम से की थी, जिसमें मोहनलाल लीड रोल में थे। विनायकन ने तब हिंदी, तेलुगु और तमिल में भी अपनी शुरुआत की, लेकिन मलयालम के अलावा उन्होंने तमिल फिल्मों में ज्यादा काम किया है।
विनायकन का वर्कफ्रंट
विनायकन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह रजनीकांत के साथ फिल्म जेलर के नेक्स्ट में नजर आएंगे। वह एक पैन इंडिया फिल्म की भी कर रहे है, जिसकी शूटिंग लास्ट स्टेज पर है। वे मलयालम फिल्म करिन्थंदन का भी हिस्सा हैं और इसकी शूटिंग अभी चल रही है। विनायकन की लंबे समय से लंबित तमिल फिल्म ध्रुव नटचतिरम भी रिलीज के लिए तैयार है। आपको बता दें कि विनायकन ने ज्यादातर फिल्मों में सपोर्टिंग रोल और कॉमेडियन का किरदार निभाया है। उन्होंने अपने करियर में कई बार बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है।
ये भी पढ़ें-आकांक्षा दुबे के बॉयफ्रेंड को लेकर बड़ा खुलासा, परिवार ने खोले कई राज….
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
