- महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का आज देशव्यापी प्रदर्शन
जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश में इन दिनों कांग्रेस ने महंगाई और रोजमर्रा के सामानों की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। इस मामले में कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए देशभर में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। कांग्रेस का ये हल्ला बोल दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय से शुरू होगा।

स्थानीय मीडिया की माने तो 10 बजे के करीब कांग्रेसी सांसद और वर्किंग कमेटी के सदस्य और दूसरे नेता यहां से मार्च निकालने की तैयारी में है। कांग्रेस के सांसद भी महंगाई के मसले पर 11 बजे संसद भवन से राष्ट्रपति भवन की तरफ मार्च करते नजर आयेंगे।
वहीं कांग्रेस इस पूरे मामले पर सरकार को घेरेने के लिए राष्ट्रपति से मिलकर बात करने वाली है लेकिन अभी ये तय नहीं हुआ कि राष्ट्रपति ने उनको टाइम कब देंगी।
अब गरीब की थाली पर भी GST की मार है।
देश का गरीब GST की लूट से लाचार है।।5 अगस्त को पूरे देश में एक सुर में महंगाई के विरुद्ध हल्ला बोल होगा।#महंगाई_पर_हल्ला_बोल pic.twitter.com/8kLUM7ofhq
— Congress (@INCIndia) August 4, 2022
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
