Saturday - 13 January 2024 - 12:09 PM

मेरठ से शुरू हुई कांग्रेस की ‘आरक्षण बचाओ यात्रा’

जुबिली न्यूज़ डेस्क

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी के आवाहन पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशानुसार मंगलवार को मेरठ से आरक्षण बचाओ यात्रा शुरू की गयी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इस यात्रा को हरी झण्डी दिखाया एवं इस अवसर पर मौजूद भारी संख्या में जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

वर्तमान भाजपा सरकार आरक्षण के मौलिक अधिकार पर हमला कर रही है। संविधान में मिले हुए मौलिक अधिकारों पर कुठाराघात करते हुए उ0प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा आरक्षण को लेकर जो निर्णय लिया है उससे दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के लाखों अभ्यर्थी प्रभावित होंगे। आरएसएस और भाजपा द्वारा आरक्षण के अधिकार छीनने वाले मंसूबे के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का दस दिन के प्रदेशव्यापी आरक्षण बचाओ यात्रा के माध्यम से आम जनमानस के बीच संवाद स्थापित किया जायेगा और भाजपा की इस कुत्सित विचाराधारा के खिलाफ मजबूती के साथ आवाज उठायी जायेगी।

यह भी पढ़ें : UP Cabinet Meeting : जानें क्या है 11 अहम फैसले

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डा0 अनूप पटेल ने बताया कि अनु0जाति विभाग के नवनियुक्त प्रान्तीय चेयरमैन आलोक प्रसाद पासी ने सांसद पी0एल0 पुनिया, अनु0जाति विभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद ब्रजलाल खाबरी, अनु0जाति विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी प्रदीप नरवाल, की मौजूदगी में पदभार ग्रहण किया। आलोक प्रसाद पासी ने इस मौके पर कहा कि हम संविधान और आरक्षण की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और आखिरी दम तक इसकी लड़ाई लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें : दुनिया के 30 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के 21 शहर

पटेल ने बताया कि अनु0जाति विभाग के प्रान्तीय चेयरमैन आलोक प्रसाद पासी के नेतृत्व में आज से शुरू हुई उ0प्र0 कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग द्वारा आरक्षण बचाओ यात्रा 10 जनपदों में 05 मार्च तक निकाली जायेगी और गोरखपुर में इसका समापन होगा।

इस मौके पर पंकज मलिक पूर्व विधायक, योगेश दीक्षित, मनिन्दर सूद बाल्मीकि, तनुज पुनिया, विदित चौधरी, मुकेश धनगर, योगी जाटव, कामेश रतन, अरूण जाटव, कमल जाटव, जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी आदि सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : अखिलेश ने BJP को क्यों जातिवादी पार्टी करार दिया

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com