Saturday - 13 January 2024 - 10:24 PM

राहुल गांधी क्‍यों नहीं मना रहे अपना जन्‍मदिन

न्‍यूज डेस्‍क

अपने राजनीतिक जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे राहुल गांधी 49 वर्ष के हो गए हैं। कांग्रेस अध्‍यक्ष का आज 49वां जन्‍मदिन है, लेकिन बिहार में चमकी बुखार से लगातार हो रही मासूम बच्‍चों के मौत से दुखी राहुल ने अपना जन्मदिन न मनाना का फैसला किया है।

हालांकि, अपने जन्‍मदिन के अवसर पर राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान कई पार्टी कार्यकर्ता ने राहुल से अध्यक्ष पद से इस्तीफा न देने की अपील की। कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करने के बाद राहुल बच्चों से मिलने पहुंचे।

कांग्रेस अध्‍यक्ष के जन्‍मदिन के मौके पर कई बड़ी हस्तियों ने उन्‍हें बधाई और शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ”राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. भगवान उन्हें लंबी जिंदगी और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करे।”

कांग्रेस ने राहुल के जन्मदिन के मौके पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित करने का ऐलान किया है। दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित पार्टी दफ्तर में पेड़ लगाकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी।

कांग्रेस चीफ राहुल गांधी का जन्म 19 जून, 1970 को हुआ था। राहुल गांधी पहली बार साल 2004 में अमेठी से सांसद बने थे। इसके बाद 2009 और 2014 में भी जनता ने उन्हें जिताकर संसद भेजा।लेकिन 2019 का चुनाव उनके लिए किसी सदमे से कम नहीं रहा।

उन्हें कांग्रेस के गढ़ अमेठी में बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। हालांकि राहुल गांधी ने केरल के वायनाड से भारी मतों से जीत हासिल की।

पार्टी ने उनकी अध्यक्षता में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनाव जीता, जिसके बाद राजनीति में राहुल गांधी का कद और ऊंचा हो गया, लेकिन लोकसभा 2019 चुनाव में न्याय स्कीम के ऐलान के बावजूद कांग्रेस इतनी सीट भी नहीं पा सकी कि लोकसभा में उसे प्रमुख विपक्षी दल का दर्जा हासिल हो सके।

हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमिटी में इस्तीफे की भी पेशकश की, जिसे सर्वसम्मति से खारिज कर दिया गया। हालांकि बाद में पार्टी ने कहा कि राहुल गांधी इस्तीफा नहीं देंगे, वे पार्टी अध्यक्ष के पद पर बने रहेंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com