जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ख़्वाज़ा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर पार्टी की तरफ से चादर भेजी है. खड़गे ने कहा है कि उन्हें कांग्रेस पार्टी की परंपरा को निभाने का मौक़ा मिला है.

अपने सोशल मीडिया एक्स पर कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा है, “इसके पीछे देश के हर नागरिकों का कल्याण और विश्व कल्याण की भावना है. चादर चढ़ाने के पीछे हमारे देश की गंगा-जमुनी तहज़ीब, क़ौमी एकता, आपसी भाईचारा, प्यार और मोहब्बत, अदब और रवादारी की अलामत है.”
ये भी पढ़ें-क्या धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र सिंह चहल ले रहे हैं तलाक? जानें सच
“पूरी दुनिया को इससे यह संदेश जाना चाहिए कि हिंदुस्तान में क़ौमी इत्तेहाद और भाईचारे की जड़ें इतनी गहरी हैं कि वे चंद झोंकों और विकृत सोच के लोगों द्वारा हिलाई नहीं जा सकती हैं. हमारे पुरखों ने संविधान बनाते समय कौमी एकता की भावना को केंद्र में रखा था जिसकी हिफाज़त करना हर भारतीय का कर्तव्य है.”अजमेर शरीफ़ में सालाना उर्स के मौक़े पर भारत के प्रधानमंत्री की तरफ से भी चादर भेजने की पुरानी परंपरा रही है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
