न्यूज डेस्क
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक सिंघवी जनसंख्या नियंत्रण के लिए प्रोत्साहन और लाभ पर रोक के माध्यम से दो बच्चों की व्यवस्था लागू करने के लिए एक प्राइवेट विधेयक पेश करेंगे।
जनसंख्या नियंत्रण विधेयक 2020 में मुद्रा संबंधी जटिलताएं हैं और इसलिए राज्यसभा में पेश करने के लिए राष्ट्रपति से अनुमति की जरूरत थी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अनुमति दे दी है।

कांग्रेस नेता ने शनिवार को ट्वीट में कहा है, ‘यह विधेयक राज्यसभा में मेरे द्वारा पेश किया जाएगा। दो बच्चों का नियम मानने पर प्रोत्साहन और पालन नहीं करने पर सरकारी लाभ नहीं देने की व्यवस्था होगी।’
सिंघवी ने कहा है कि इस विधेयक में यह प्रवधान होगा कि ऐसे विवाहित जोड़े जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं और स्वैच्छिक रूप से नसबंदी करवाते हैं तो उन्हें केंद्र द्वारा अकेली लड़की होने पर एक लाख रुपये और अकेला लड़का होने पर 60 हजार रुपये की राशि दी जाए। जो नियम का पालन नहीं करते हैं तो ऐसे जोड़े को चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध, सरकारी नौकरी में प्रोन्नति पर रोक आदि जैसे कदम उठाए जा सकते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				