जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कांग्रेस के लिए कर्नाटक से खुशी की खबर आई है। दरअसल वहां पर कांग्रेस की सरकार बनना तय नजर आ रहा है। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है और अभी पोस्टल बैलेट की गिनती जारी है। रुझानों से पता चलता है कि कांग्रेस को वहां पर स्पष्ठ बहुमत मिल गया है।
इसके साथ उसे अपने दम पर सरकार बनाने से कोई नहीं रोक पायेगा। कांग्रेस अभी 120 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी 72 सीटों पर सिमटती हुई नजर आ रही है।

वहीं जेडीएस 26 पर रुकती हुई नजर आ रही है।कर्नाटक की 224 सीटों पर मतदान हुआ था। मोदी ने बीजेपी की जीत का दावा किया था लेकिन अब इसका उल्ट नजर आ रहा है।
उधर जानकारी मिल रही है कि विधायक दल की कांग्रेस ने कल बैठक बुलाई है और कौन होगा सीएम इस पर कल तय किया जायेगा।
स्थानीय मीडिया ने जानकारी दी है कि इसके लिए 50 कमरे बुक किये गए ताकि वहां पर बैठक हो सके। पूरी कांग्रेस पार्टी अभी जश्न का माहौल है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
