जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा आज से शीतकालीन अवकाश के बाद फिर से शुरू होगी. आज दिल्ली से यह यात्रा सुबह 9 बजे हनुमान मंदिर, यमुना बाजार से शुरू होगी. इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सारे इंतजाम कर लिए हैं. इस यात्रा से लोगों को परेशानी ना हो, इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. इसमें लोगों से सार्वजनिक वाहनों के उपयोग करने की सलाह दी गई है.

कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्जन
दिल्ली में कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्जन भी किया गया है. यात्रा को ध्यान में रखते हुए सीलमपुर टी प्वाइंट, शहादरा फ्लाईओवर से वजीराबाद रोड और लोनी रोड पर यात्रियों से सार्वजनिक वाहनों के उपयोग करने की सलाह दी गई है. वहीं, यह भी कहा गया है कि जो लोग आईएसबीटी, रेलवे स्टेशनों या हवाई अड्डों की ओर जा रहे हैं, वे पर्याप्त समय के साथ घर से निकले और भारत जोड़ो यात्रा को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं.
ये भी पढ़ें-रूस के ऊपर यूक्रेन ने किया अब तक का सबसे बड़ा हमला
एक खास गाना लॉन्च किया
गौरतलब है कि यात्रा आज उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. यूपी में यह गाजियाबाद के लोनी बार्डर से शुरू होकर शाम बागपत पहुंचेगी. मंगलवार की रात मवीकलां गांव में एक फार्म हाउस में यात्रा रुकेगी. इसके बाद बुधवार की सुबह मवीकलां से यात्रा आगे निकलेगी. वहीं यात्रा शुरू होने से पहले यूपी के लिए भारत जोड़ो यात्रा का एक खास गाना लॉन्च किया गया है. इस गाने को शेयर करते हुए प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा ‘आइए प्रेम व प्रगति के लिए दो कदम साथ चलें. 3 जनवरी 2023 से उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा बनें. उत्तर प्रदेश कांग्रेस का भारत जोड़ो यात्रा गीत.
ये भी पढ़ें-उपेंद्र कुशवाहा की तेजस्वी यादव को चेतावनी, कहा- गठबंधन के लिए यह ठीक नहीं
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
