जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश की सुरक्षा और आंतरिक नीति को लेकर केंद्र सरकार अब और ज्यादा अलर्ट हो गई है। शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक अहम पहल करते हुए देश के सभी मुख्यमंत्रियों से बातचीत की और उन्हें निर्देश दिए कि उनके राज्य में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की जाए और उनकी एक विस्तृत सूची तैयार की जाए।
उधर इस मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार से बैक टू बैक छह सवाल पूछे हैं। पहलगाम आतंकी हमले पर सवाल खड़ा करते हुए कांग्रेस ने एक वीडियो पोस्ट कर मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है।
इस वीडियो में कांग्रेस ने कहा है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश आहत है. मगर कुछ सवाल हैं, जिनका जवाब देश की जनता चाहती है. कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमले के बाद भी सुरक्षा में ऐसी चूक क्यों हुई? सेना और सीमाएं सीधा मोदी सरकार के अंडर आती हैं, इसके बावजूद भी आतंकी बॉर्डर एरिया से इतना अंदर कैसे आ गए? इंटेलिजेंस से इतनी बड़ी चूक कैसे हुई?

कांग्रेस ने सरकार से पूछे ये 6 सवाल
- सुरक्षा में चूक कैसे हुई?
- इंटेलिजेंस फेल कैसे हुआ?
- आतंकी बॉर्डर के अंदर कैसे आए?
- 28 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन?
- क्या गृह मंत्री अपने पद से इस्तीफा देंगे?
- क्या PM मोदी इस चूक की जिम्मेदारी लेंगे?
https://twitter.com/INCIndia/status/1915745111213846568
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
