जुबिली स्पेशल डेस्क
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के मालिक एलन मस्क के बीच रिश्तों में अब दरार आ चुकी है। कभी एक-दूसरे के करीबी माने जाने वाले ट्रंप और मस्क के बीच अब टकराव की स्थिति बन गई है। अब हालात ऐसे हो गए हैं कि दोनों ही एक-दूसरे से किसी तरह की सुलह या समझौते के मूड में नहीं दिख रहे।
शनिवार, 7 जून 2025 को ट्रंप ने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें मस्क के साथ अपने रिश्ते सुधारने में कोई दिलचस्पी नहीं है। यही नहीं, उन्होंने मस्क को चेतावनी भी दी कि अगर उन्होंने आगामी चुनाव में डेमोक्रेट्स का साथ दिया, तो उन्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। इस बीच ट्रंप-मस्क की तकरार अब जांच एजेंसियों की दहलीज़ तक पहुंच गई है।
सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार, ट्रंप प्रशासन एलन मस्क के खिलाफ कई जांचों को मंजूरी देने की तैयारी में है।
यह न सिर्फ मस्क की कंपनियों के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है, बल्कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी एक नई बहस को जन्म दे सकता है।

ये भी पढ़ें-हर्ष की सुनामी में बह गई लिवरपूल XI, अचिंत्य इंश्योरेंस ने जीता 13th JNT U-12 Cricket League 2025
अमेरिकी खुफिया और जांच एजेंसियों ने मस्क से जुड़ी विस्तृत फाइलें वाइट हाउस को सौंप दी हैं। इससे संकेत मिलते हैं कि ट्रंप से टकराव मस्क को भारी पड़ सकता है। यही वजह है कि मस्क अब एक बार फिर ट्रंप के समर्थन में नजर आने लगे हैं। लॉस एंजेलिस में भड़के दंगों को लेकर उन्होंने ट्रंप के पक्ष में सार्वजनिक बयान भी दिया है।
वाइट हाउस को भेजी गई फाइलों में मस्क और उनकी कंपनियों के खिलाफ कई गंभीर मामलों की जांच की सिफारिश की गई है।
इनमें सबसे प्रमुख मामला स्पेसएक्स पर संभावित साढ़े छह लाख डॉलर के जुर्माने का है, जो संघीय उद्यान प्रशासन द्वारा प्रस्तावित किया गया है। आरोप है कि कंपनी ने जरूरी लाइसेंसिंग शर्तों का पालन नहीं किया।
इसके अलावा ट्विटर (अब एक्स) के 2022 अधिग्रहण को लेकर भी मस्क सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) की कार्रवाई का सामना कर रहे हैं, जिसमें उन्हें अगले महीने पेश होकर जवाब देना होगा। साथ ही उनकी ब्रेन टेक्नोलॉजी कंपनी न्यूरालिंक भी अब जांच एजेंसियों के निशाने पर है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
