जुबिली न्यूज डेस्क
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव अब युद्ध जैसी स्थिति में बदल गया है। डूरंड रेखा (Durand Line) पर दोनों ओर से हमलों का सिलसिला जारी है। बीते चार दिनों में अफगान और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच हुई झड़पों में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालात को काबू में करने के लिए दोनों देशों ने 48 घंटे के लिए सीजफायर (Ceasefire) की घोषणा की है, लेकिन जमीनी स्तर पर गोलीबारी रुकने के संकेत नहीं हैं।
इस बीच एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तालिबान के लड़ाके पाकिस्तानी सैनिकों की पैंट को हथियार पर टांगकर जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो डूरंड रेखा के पास का है, जहां पाकिस्तानी सैनिक तालिबान के हमले के बाद चौकियां छोड़कर भाग गए।
अफगान पत्रकार दाउद जुनबिश ने बताया कि तालिबान के जवाबी हमले के दौरान पाकिस्तानी सैनिक अपनी चौकियां खाली छोड़कर भाग खड़े हुए। अफगान लड़ाकों ने मौके से उनके हथियार जब्त कर लिए और उन्हें जीत की निशानी बताते हुए सड़क पर जश्न मनाया। इसी दौरान कुछ लड़ाकों ने पाक सैनिकों की उतरी हुई पैंट को बंदूक पर टांगकर नाचते हुए वीडियो भी बनाया।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने हाल ही में काबुल और कंधार में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों पर हवाई हमला किया था। इन हमलों में 15 अफगान नागरिकों की मौत और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। पाकिस्तान की इस कार्रवाई के बाद तालिबान ने करारा जवाब देते हुए स्पिन बोल्डक सेक्टर की कई सीमा चौकियों पर कब्जा कर लिया।
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी उस समय भारत दौरे पर थे जब पाकिस्तान ने ये हवाई हमले किए। विश्लेषकों के मुताबिक, इन हमलों ने दोनों देशों के बीच पहले से मौजूद अविश्वास को और गहरा कर दिया है।
ये भी पढ़ें-खेसारी लाल की WIFE की राजनीति में एंट्री, RJD ने छपरा से दिया टिकट
इस पूरे विवाद के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। संयुक्त राष्ट्र (UN) और कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है। हालांकि, जमीनी हकीकत ये है कि अफगान-पाक सीमा पर हालात अब भी बेहद तनावपूर्ण हैं और संघर्ष कभी भी दोबारा भड़क सकता है।