Thursday - 22 January 2026 - 4:21 PM

इस राज्य में तंबाकू और पान मसाला पर पूर्ण प्रतिबंध, सरकार का बड़ा फैसला लागू

जुबिली न्यूज डेस्क

भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने 22 जनवरी 2026 को तंबाकू और पान मसाला के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए राज्य में सभी प्रकार के ओरल तंबाकू उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। अब ओडिशा में बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तंबाकू, खैनी, जर्दा और पान मसाला जैसे उत्पादों का प्रोडक्शन, पैकेजिंग, डिस्ट्रीब्यूशन, स्टोरेज और बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

किन-किन उत्पादों पर लगा बैन

सरकार की अधिसूचना के अनुसार प्रतिबंधित उत्पादों में शामिल हैं—

  • गुटखा, पान मसाला, जर्दा, खैनी

  • सभी प्रकार के फ्लेवर्ड, सेंटेड या एडिटिव्स मिले चबाने वाले उत्पाद

  • पैकेज्ड और अनपैकेज्ड दोनों तरह के तंबाकू उत्पाद

  • अलग-अलग पैकेट में बिकने वाले वे उत्पाद, जिन्हें मिलाकर इस्तेमाल किया जाता है

  • कोई भी खाद्य पदार्थ जिसमें तंबाकू या निकोटीन मिला हो, चाहे उसका नाम कुछ भी हो

यह प्रतिबंध सभी ओरल (मुंह से सेवन किए जाने वाले) तंबाकू उत्पादों पर लागू होगा, चाहे वे किसी भी रूप में बनाए, बेचे, स्टॉक किए या इस्तेमाल किए जा रहे हों।

बैन लगाने की वजह क्या है

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जर्दा, खैनी, गुटखा और अन्य तंबाकू उत्पाद कैंसर की सबसे बड़ी वजहों में शामिल हैं।

  • इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (IARC) और WHO ने इन्हें कैंसरकारक बताया है।

  • मुंह, गले, पेट, किडनी और फेफड़ों के कैंसर का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

  • ओडिशा में 42% से अधिक वयस्क स्मोकलेस तंबाकू का सेवन करते हैं, जो राष्ट्रीय औसत से लगभग दोगुना है।

  • बच्चे और युवा इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं, जिससे लत और ओरल हेल्थ की गंभीर समस्याएं पैदा होती हैं।

सुप्रीम कोर्ट और FSSAI के निर्देशों के तहत फैसला

सरकार ने बताया कि यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों और FSSAI के नियमों के अनुरूप लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “यह बैन सभी ओरल तंबाकू उत्पादों को कवर करता है और सुप्रीम कोर्ट के फैसलों से कानूनी रूप से मजबूत है, जिससे सख्त कार्रवाई संभव होगी।”

ये भी पढ़ें-प्रयागराज माघ मेला विवाद में सीएम योगी की एंट्री, बिना नाम लिए साधा निशाना

तंबाकू मुक्त ओडिशा का संकल्प

सरकार ने आम लोगों से नियमों का पालन करने और तंबाकू-मुक्त ओडिशा बनाने में सहयोग की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम राज्य में कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों की रोकथाम की दिशा में एक बड़ा और निर्णायक प्रयास है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com