न्यूज़ डेस्क
मशहूर निर्माता एकता कपूर वेबसीरीज ‘ट्रिपल एक्स’ को लेकर उनकी मुश्किलें बढती ही जा रही है। दरअसल एकता कपूर पर आरोप है कि ओटीटी (ओवर द टॉप) प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर वेब सीरीज ‘ट्रिपल एक्स’ के सीजन-2 के प्रसारण ने समाज में अश्लीलता फैलाने, एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावना को आहत करने और राष्ट्रीय प्रतीक चिह्नों का अपमान करने का काम किया है। इसके लिये एकता कपूर सहित तीन लोगों के खिलाफ इन्दौर में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मामले के नामजद आरोपियों में इस वेब सीरीज की निर्देशक और पटकथाकार भी शामिल हैं। अन्नपूर्णा पुलिस थाने के प्रभारी सतीश कुमार द्विवेदी के अनुसार, यह प्राथमिकी दो स्थानीय बाशिंदों- वाल्मीक सकरगाये और नीरज याग्निक की शिकायत पर आईपीसी की धारा 294 (अश्लीलता) और 298 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारत के राजकीय प्रतीक (अनुचित प्रयोग का निषेध) अधिनियम के संबद्ध प्रावधानों के तहत दर्ज की गई है।

थाना प्रभारी के मुताबिक शिकायत में यह आरोप भी लगाया गया है कि इस वेब सीरीज के एक दृश्य में भारतीय सेना की वर्दी को बेहद आपत्तिजनक तौर पर पेश करते हुए राष्ट्रीय प्रतीक चिह्नों का अपमान किया गया है।
द्विवेदी ने बताया कि मामले के तीन नामजद आरोपियों में कपूर के साथ ही विवादास्पद वेब सीरीज की निर्देशक पंखुड़ी रॉड्रिग्स और पटकथाकार जेसिका खुराना शामिल हैं। थाना प्रभारी ने बताया, मामले में विस्तृत जांच जारी है। हम वेब सीरीज की विवादास्पद विषय वस्तु देखकर अगला कदम उठाएंगे।
ये भी पढ़े : क्या था सुनील दत्त का लखनऊ कनेक्शन
ये भी पढ़े : बॉलीवुड प्रोड्यूसर अनिल सूरी को अस्पतालों ने नहीं दिया बेड, कोरोना से हुई मौत
ये भी पढ़े : …आखिर क्यों ट्रोल हुई बॉलीवुड एक्टर सारा अली खान
गौरतलब है कि इससे पहले बिग बॉस फेम हिन्दुस्तानी भाऊ ने भी एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ मुंबई में इसी मामलें को लेकर एफआईआर दर्ज करवा चुके हैं। थाने में एफआईआर दर्ज कराने के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में उन्होंने एकता कपूर और उनकी मां को एक्सपोज करने की बात कही थी।

उधर आए दिन दर्ज हो रही एफआईआर के चलते एकता कपूर की चिंता बढती जा रही हैं क्योंकि यह मामला अब थाने से निकल कर सोशल मीडिया तक जा पहुंचा हैं। ट्वीटर पर xXx-2 सीरीज को बॅायकाट करने का हैशटैग ट्रेंड हो रहा है। इसके बाद कई लोगों ने एकता कपूर का भी बॅायकाट किया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
