जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। कानपुर के हरबंश मोहाल में 60 लाख रुपये निवेश करवाने के बाद एक कंपनी फरार हो गई। कोर्ट के आदेश पर हरबंश मोहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस के मुताबिक कैंधा निवासी विक्रमादित्य सिंह फ्यूचर विजन सर्विसेज कंपनी में काम करते थे।

एक्सप्रेस रोड पर कंपनी का दफ्तर था। अमृतसर के भाई गुरदासजी नगर न्यू पंजाब निवासी आरएस सिद्दू कंपनी के सीएमडी और सेक्टर सी सविता विहार दिल्ली के रहने वाले संजीव सिकदार डायरेक्टर थे। आरोप है कि दोनों ने कंपनी में निवेश करने की बात कही थी। इस पर विक्रमादित्य ने अपने दोस्त नरेंद्र के साथ मिलकर 60 लाख रुपये कंपनी में निवेश किए थे।
कुछ दिन बाद कंपनी के दफ्तर में ताला लग गया। इस पर उन्होेंने जब सीएमडी से बात की तो पैसे देने से इंकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की। कार्रवाई न होने पर कोर्ट केजरिए हरबंश मोहाल थाने में दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
