Saturday - 16 August 2025 - 4:57 PM

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर लॉन्च में हंगामा, तार काटकर रोका गया इवेंट

जुबिली न्यूज डेस्क

कोलकाता। फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर लंबे समय से विवादों के बीच फंसा हुआ है। आरोप है कि फिल्म के ट्रेलर को लगातार रिलीज़ होने से रोका जा रहा है। इसके बावजूद निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कोलकाता के एक निजी होटल में ट्रेलर लॉन्च कर दिया। लेकिन यह उनके लिए आसान नहीं रहा।

लॉन्च के दौरान काटे गए सारे तार

विवेक अग्निहोत्री ने दावा किया कि ट्रेलर रिलीज़ के दौरान कई व्यवधान डाले गए। उनका कहना है कि इवेंट शुरू होने से पहले कार्यक्रम स्थल पर तार काट दिए गए। एएनआई द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में विवेक अग्निहोत्री कहते दिखे,
“मुझे अभी पता चला है कि कुछ लोग यहां आए और सारे तार काट दिए। मुझे नहीं पता कि यह किसके आदेश पर हो रहा है। तमाम जांच-पड़ताल के बाद यह इवेंट ऑर्गनाइज किया जा रहा था। होटल प्रबंधन भी हमें यह नहीं बता पा रहा है कि हमें अपना कार्यक्रम जारी रखने की अनुमति क्यों नहीं दी जा रही है।”

उन्होंने आगे कहा, “अगर यह तानाशाही या फासीवाद नहीं है, तो क्या है? आपके राज्य में कानून-व्यवस्था फेल हो गई है और यही वजह है कि हर कोई ‘द बंगाल फाइल्स’ का समर्थन करता है।”

पल्लवी जोशी ने भी जताई नाराजगी

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अभिनेत्री पल्लवी जोशी भी मौजूद थीं। उन्होंने कहा, “मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आया कि मेरी फिल्म को कैसे रोका गया। क्या इस राज्य में अभिव्यक्ति की आज़ादी है? फिल्म निर्माता और कलाकार होने के नाते, हम अपनी बनाई फिल्म को प्रदर्शित नहीं कर पा रहे हैं। ऐसा तो कश्मीर में भी नहीं हुआ। क्या हमें यह मान लेना चाहिए कि कश्मीर के हालात बंगाल से बेहतर हैं?”

उन्होंने आगे कहा कि यही वजह है कि ‘द बंगाल फाइल्स’ जैसी फ़िल्में ज़रूरी हैं।
“मैं चाहती हूं कि भारत का हर व्यक्ति बंगाल की सच्चाई जानने के लिए यह फिल्म देखे। कलाकारों को सम्मान देना राज्य की ज़िम्मेदारी है।”

ये भी पढ़ें-बीजेपी-आरएसएस मतभेद की अटकलों पर विराम, राम माधव ने खोली पोल

विवादों में घिरी फिल्म

फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ पिछले कई दिनों से लगातार सुर्खियों और विवादों में है। फिल्म की कहानी को लेकर राजनीतिक बहस तेज हो चुकी है। वहीं, ट्रेलर रिलीज़ को लेकर किए गए इन दावों के बाद विवाद और बढ़ गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com