जुबिली न्यूज डेस्क
ओडिशा के विनायक आचार्य कॉलेज से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां कुछ सीनियर छात्रों ने एक नाबालिग छात्रा की रैगिंग करते हुए उसे जबरन किस किया और उसका वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल होते ही कॉलेज में हड़कंप मच गया। जिसके बाद प्रशासन ने 12 छात्रों को तत्काल सस्पेंड कर दिया है।
छात्रों को अंजाम भुगतना होगा
बता दे कि पीड़िता को सीनियर छात्रों ने घेर लिया था, जिसके बाद इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया। इस मामले में कॉलेज प्रिंसिपल प्रमिला खडंगा ने मीडिया को बताया कि वीडियो में दिख रहे 12 छात्रों की पहचान कर उन्हें निष्कासित कर दिया गया है। इस मामले में बेरहमपुर के एसपी विवेक सरवाना ने कहा कि वायरल वीडियो काफी डिस्टर्बिंग है। इन छात्रों को अपनी करनी का अंजाम भुगतना होगा।वहीं पुलिस ने 5 छात्रों पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है।
ये भी पढ़ें-चलती कार में मॉडल से गैंगरेप, एक महिला सहित तीन पुरुष गिरफ्तार
5 लड़कियों पर भी हो सकता है मामला
बेरहमपुर एसपी ने आगे कहा कि जिन पांच छात्रों पर पॉक्सो एक्ट लगाया गया है, उसमें से 2 नाबालिग हैं। इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, जिसमें ये भी सामने आया है कि लड़कों के ग्रुप को कुछ सीनियर छात्राओं ने रैगिंग के लिए उकसाया था। अगर उन 5 लड़कियों की सहभागिता नजर आती है, तो इस मामले में उन पर भी कार्रवाई की जाएगा।
ये भी पढ़ें-FIFA World Cup : चढ़ेगा फुटबॉल का फीवर…जानें-शेड्यूल
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
