जुबिली स्पेशल डेस्क
मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप और बढ़ने वाला है। इसकी वजह एक नया पश्चिमी विक्षोभ है, जो 17 दिसंबर की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय हो सकता है। इसके प्रभाव से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है, जिसका असर मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर के रूप में देखने को मिलेगा।
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में ठंड और बढ़ने के आसार हैं। दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम ठंडा और शुष्क बना रहेगा। सुबह के समय कोहरा या धुंध छाए रहने से दृश्यता कम हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, कई इलाकों में सुबह घना कोहरा बने रहने की संभावना है, जबकि दिन में मौसम साफ और हल्की धूप वाला रह सकता है।
तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
नोएडा और गाजियाबाद में सुबह कोहरे और धुंध के कारण विजिबिलिटी कम रहने की आशंका है। गुरुग्राम में भी सुबह-सुबह कोहरे का असर रहेगा, जबकि दिन में मौसम साफ और ठंडा बना रहेगा।
दिल्ली पहले से ही कोहरे, धुंध और प्रदूषण की दोहरी मार झेल रही है। मंगलवार को कम विजिबिलिटी के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ। इंडिगो एयरलाइंस ने खराब मौसम के कारण अपने नेटवर्क की 110 उड़ानें रद्द करने की जानकारी दी है।
वहीं, दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में खराब वायु गुणवत्ता लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। लोग खांसी और सांस संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे हैं। प्रदूषण की स्थिति पर पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि समस्या के समाधान के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है और इससे निपटने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
शीतलहर के साथ ही सुबह घने कोहरे का प्रकोप भी देखने को मिलेगा, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
