Sunday - 21 December 2025 - 10:00 AM

दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर और घना कोहरा, AQI 450 के पार

जुबिली स्पेशल डेस्क

दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण, घना कोहरा और शीतलहर का दोहरा असर देखने को मिल रहा है। कड़ाके की ठंड के बीच लोग कंपकंपाने को मजबूर हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूरे एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शनिवार (20 दिसंबर) को मौसम में आए अचानक बदलाव के चलते दिन और रात दोनों समय तेज ठंड महसूस की गई।

राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 441 तक पहुंच गया, जो बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में आता है।

ऑरेंज अलर्ट और मौजूदा मौसम स्थिति

बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ली। सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा और दिनभर ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी। मौसम विभाग ने पहले येलो अलर्ट और बाद में हालात को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया। 20 दिसंबर इस सीजन का अब तक का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि रविवार को भी हालात लगभग ऐसे ही बने रह सकते हैं और लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। अब सिर्फ रात नहीं, बल्कि दिन के समय भी ठंड का असर साफ महसूस किया जा रहा है।

प्रमुख शहरों का तापमान और AQI स्थिति

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ऑरेंज अलर्ट लागू है। दिल्ली में तापमान 16 और 6 डिग्री सेल्सियस, नोएडा और गाजियाबाद में 21 और 11 डिग्री सेल्सियस तथा गुरुग्राम में 21 और 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

कई इलाकों में AQI खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके जेनामणि के अनुसार 21 दिसंबर को ऑरेंज और 22 दिसंबर को येलो अलर्ट जारी रहने की संभावना है, हालांकि मौसम में अचानक बदलाव से इन हालातों में फेरबदल भी हो सकता है। पालम और सफदरजंग जैसे इलाकों में दृश्यता बेहद कम दर्ज की गई है।

कोहरा, पश्चिमी विक्षोभ और यातायात पर असर

पहाड़ी इलाकों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है। इसका असर मैदानी इलाकों तक देखने को मिल रहा है। हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक घना कोहरा छाया हुआ है।

कोहरे के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि दर्जनों ट्रेनें घंटों की देरी से चलीं। हालांकि रविवार को तेज ठंडी हवाओं के चलते कोहरे में कुछ कमी आने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर में 450 के पार पहुंचा AQI स्तर स्वास्थ्य के लिहाज से गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com