स्पेशल डेस्क
भारतीय टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर विश्व कप से बाहर हो गई है। हार को लेकर अब बीसीसीआई एक्शन में नजर आ रही है। जानकारी के मुताबिक इस हार का कारण जानने के लिए बीसीसीआई कोच और कप्तान को तलब कर सकता है।

बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद से भी बीसीसीआई जवाब मांग सकती है। बीसीसीआई हार के कारण को जानने के लिए कोच कप्तान और मुख्य चयनकर्ता के साथ बैठक करेगी। इसके साथ अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए टीम की रूप रेखा अभी तैयार करने की योजना बनाने पर विचार कर सकती है।

अम्बाती रायडू के अचानक संन्यास पर बातचीत की जा सकती है
बैठक में विनोद राय के अलावा में डायना एडुल्जी और लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) रिव थोडगे शामिल को किया जायेगा। विनोद राय के अनुसार कोच और कप्तान के साथ यह बैठक कुछ दिन ब्रेक के बाद हो सकती है।
इस पूरे मामले में चयनकर्ताओं से भी राय ली जायेगी। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में अम्बाती रायडू के अचानक संन्यास पर बातचीत की जा सकती है। विश्व कप में उन्हें मौका क्यों नहीं दिया गया जब दो खिलाड़ी टीम के चोटिल हो चुके थे। मयंक अग्रवाल को टीम में केवल इसलिए शामिल किया गया क्योंकि कोच और कप्तान की पसंद बताया जा रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
